नैनीताल : आपसी विवाद में चापड़ लेकर दुकानदार को धमकाने पहुंचा व्यापारी, फिर हुआ ये.. Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में एक दुकानदार दूसरे दुकानदार को मारने के लिए धारदार चापड़ लेकर उसकी दुकान में घुस गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों के बीच कॉम्प्रोमाइज हो गया। घटना सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हो गई।


नैनीताल के मल्लीताल में गोलघर तिराहे के पास दो व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। गोलघर बिल्डिंग के निचले तल पर अमित गुप्ता की गिफ्ट शॉप है। अमित के बगल में एक मुस्लिम बिरयानी और कबाब की ‘मुगलई सेकेंड वाइफ’ के नाम से दुकान है। कबाब की दुकान में रोजमर्रा की तरह कबाब बन रहे थे, जिसका धुआं अमित की दुकान में चला गया। बताया जा रहा है कि अमित ने पहले धुआं बन्द करने के लिए कहा और फिर दूसरी बार जाकर कबाब समेत अंगीठी को गिरा दिया। कुछ देर बाद कबाब की दुकान का मालिक जैद वहां पहुंच गया। जैद अपनी माँ के साथ अमित की दुकान पहुंचा और उससे इसकी शिकायत करने लगा ।

उतने में ही जैद के पिता हाथ में धारदार चापड़ लिए अमित को धमकाने पहुंच गए। जैद और माँ ने उन्हें पीछे किया, लेकिन तबतक मामला गरमा गया। पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। अमित ने बताया कि उसकी शिकायत के बाद कबाब व्यापारी ने लिखित माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने का वादा किया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page