नैनीताल : हाइवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, पुलिस ने ऐसे बचाई लोगों की जान.. देखें Video
नैनीताल : आज सुबह खैरना पुलिस को सूचना मिली कि गरमपानी बाजार में एक वाहन में आग लग गई है इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे मौके पर गरमपानी बाजार सड़क में वाहन संख्या यूए 04 2387 अल्टो 800 कार में आग लगी थी जिसे रेस्क्यू करते हुए पुलिस व जनता के लोगों द्वारा आग बुझाई गई वाहन मालिक गोपाल चंद्र पुत्र स्वर्गीय श्री दौलत राम निवासी चकविसौद पोस्ट राती घाट जिला नैनीताल जिला व उनके भाई शंकरलाल को बचाया गया आग इतनी ज्यादा बढ़ चुकी थी कि आसपास के घरो में भी फैल सकती थी जिसे तत्काल कार्रवाई कर आग पर काबू पाया गया , जिसमें मौजूद लोगों की जान बचाई। मौके से वाहन को हटाया गया है यातायात सुचारु किया गया।
जिले के गरमपानी क्षेत्र के खैरना चौकी अंतर्गत कार में भीषण आग लग गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए। कार सवार दो लोगों को किसी तरह से बचा लिया। दाेनों का कहना है पुलिस वाले न आते तो अनहोनी हो सकती थी।
घटना शुक्रवार सुबह की है। चौकी खैरना पुलिस को सूचना मिली कि गरमपानी बाजार में एक वाहन में आग लग गई है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। मौके पर आल्टो संख्या यूए 04 2387 आग का गोला बनी थी।
इसे रेस्क्यू करते हुए पुलिस व जनता के ने आग बुझाई गई। वाहन मालिक गोपाल चंद्र पुत्र स्वर्गीय दौलत राम निवासी चकविसौद पोस्ट रातीघाट जिला नैनीताल जिला व उनके भाई शंकरलाल को बचाया गया।
आग इतनी विकराल थी कि आसपास के घरो में भी फैल सकती थी, जिसे बमुश्किल काबू कर लोगों की जान बचाई गई। कार पूरी तरह से जल गई है।
इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके से वाहन को हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल थे।
रिपोर्ट : मुकेश कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]