नैनीताल हाईकोर्ट की फटकार : ऑक्सीजन प्लांट तुरंत चालू करें..

उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। आज हुई सुनवाई के दौरान सीएमओ नैनीताल और पीएमएस कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए।
सुनवाई के दौरान जानकारी में आया था कि बीड़ी पांडेय अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन सप्पलाई में दिक्कत आ रही है, जो ऑक्सीजन पलांट है उससे ऑक्सीजन की सप्लाई नही हो पा रही है। सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई हो रहा है। जिसकी वजह से मरीजों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
जिसपर कोर्ट ने ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू करने के निर्देश सचिव स्वास्थ्य को दिये है। इसके साथ ही कोर्ट ने
सेनेटोरियम हॉस्पिटल को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने की डीपीआर की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
आज मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ में हुई।
मामले के अनुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है और न ही हॉस्पिटलो मे बेहतर ईलाज की सुविधाएं उपलब्ध है। स्टॉफ की कमी और खराब पड़ी मशीनों के चलते मरीज़ो को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है।
याचिका में कहा गया है कई हॉस्पिटल में इंडियन हैल्थ स्टेण्डर्डर के मानकों की कमी ही। याचिका में उच्च न्यायालय से सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रार्थना की है ताकि दूर दराज से सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




तिलहन से तरक्की, किसानों की आय को नई दिशा
नैनीताल हाईकोर्ट की फटकार : ऑक्सीजन प्लांट तुरंत चालू करें..
बिना नोटिस ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट सख्त, एक सप्ताह में स्पष्ट करे सरकार
अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं, लक्ष्य से कम वसूली तो वेतन रुकेगा_ हर स्तर पर जवाबदेही तय..
फरवरी तक 100% बजट खर्च करें विभाग, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम रयाल