नैनीताल : यहाँ पत्रकार के साथ दरोगा ने की बदसलूकी..हरकत में आया प्रशासन, लिया गया यह एक्शन…
लालकुआ : दैनिक समाचार के पत्रकार प्रकाश जोशी के साथ कोतवाली पुलिस में तैनात दरोगा द्वारा कि गई धक्का मुक्की से आक्रोशित पत्रकारों ने कोतवाली में धरना दिया जिसमें पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की करीब दो घंटे तक चले धरना प्रर्दशन के बाद आरोपी दरोगा को लालकुआ से हटा दिया है।
इधर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नाराज पत्रकारों की नैनीताल की एसएसपी प्रीती प्रियदर्शनी से टेलीफोन पर वार्ता कराई। इसके बाद पत्रकारों ने कोतवाली में चल रहे धरने के समापन का ऐलान किय पत्रकारों ने धरने पर पहुंचे सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया है।
बताते चलें कि कोतवाली में कबरेज के लिए पहुंचे पत्रकार प्रकाश जोशी को कोतवाली में तैनात दरोगा ने धक्का मुक्की कर दी जिसे पत्रकार आक्रोशित हो गये जिसके बाद एक के बाद क्षेत्र के तमाम पत्रकार कोतवाली में एकत्रित हो गये इधर धरने की खबर सुनते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह कोतवाली पहुंच गए । उन्होंने पत्रकारों से बात की पत्रकारों ने उन्हें दो टूक् शब्दों में कह दिया कि जब तक आरोपी दरोगा के कोतवाली से ट्रांसफर नही होगा जब तक धरना समाप्त नही होगा इसके बाद सीओ ने एसएसपी से वार्ता की और कुछ देर बाद उन्होंने पत्रकारों की मोबाइल पर एसएसपी प्रीती प्रियदर्शनी से बात कराई उनके आदेश के बाद दरोगा का स्थानांतरण कोतवाली से कर दिया।जिसके बाद पत्रकारों ने धरना समाप्त किया।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि पत्रकार के साथ इस तरह कि बदसलूकी करना गलत है उन्होंने कहा कि आरोपी दरोगा का स्थानांतरण लालकुआ से कर दिया उन्होंने कहा कि पुरे मामले जांच कर आगे कि कारवाई कि जायेगी।इधर पत्रकारों ने कहा कि आरोपी दरोगा का जनता के प्रति हमेशा ऐसा ही व्यवहार रहता है.
उन्होंने कहा कि आज दैनिक समाचार के पत्रकार को दरोगा द्वारा धक्का मुक्की कि गई जो गलत है उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मांग आरोपी दरोगा स्थानांतरण हो गया है जिसके चलते धरना समाप्त हो गया उन्होंने कहा कि आगर भविष्य में इस तरह की घटनाएं होगी तो सभी पत्रकार आन्दोलन को बाध्य होंगे।
बाईट, प्रमोद शाह पुलिस क्षेत्राधिकारी
बाईट, बीसी भट्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष
बाईट, शलेन्द्र सिंह अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार यूनियन।
बाईट, रंजीत बोरा अध्यक्ष उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]