नैनीताल : यहां पयर्टकों की गाड़ी जलकर हुई ख़ाक,जानिये कैसे टली बड़ी अनहोनी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में रामपुर से आए पर्यटकों की कार में आग लगने से वो भस्म हो गई। पर्यटक स्वास्थ्य खराब होने के कारण अपनी गाड़ी छोड़ दूसरी गाड़ी से नैनीताल निकल आए थे। दमकल(फायर)विभाग ने जलती गाड़ी की आग बुझाई।


नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में बजून गांव के पास एक कार में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नैनीताल में रिश्तेदारों के माध्यम से फायर सर्विस विभाग को दी। फायर सर्विस अधिकारी चंदन राम ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने फायर की छोटी गाड़ी मौके के लिए रवाना कर दी। उनकी टीम के पहुंचने तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। गाड़ी के टायर, अंदर की सीटें और तार समेत इंजन के हिस्से पूरी तरह से खाक हो गए थे।


जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी मुस्तफा फरमान अपनी पत्नी के साथ निजी कार संख्या यू.पी.22 ए एक्स 2528 से नैनीताल घूमने आ रहे थे। रास्ते में उनकी तबियत खराब हो गई और इसी बीच गाड़ी भी कुछ दिखकत करने लगी। सलमान अपने परिवार के साथ नैनीताल को आ गए। बाजून में खड़ी उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में लगी आग देखकर ग्रामीणों ने पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी जिसके बाद गाड़ी की आग बुझाई गई।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page