नैनीताल : गुलदार ने महिला को उतारा मौत के घाट,कई लोगों पर किया हमला,दहशत में ग्रामीण

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में जनपद नैनीताल के भीमताल में गुरुवार शाम घांस लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग गुलदार की हरकत पर नजर रख रहा है।


नैनीताल जिले में भीमताल ब्लॉक के मालवाताल में शाम के वक्त एक महिला जंगल में चारा लेने गई थी। अचानक घांस काटते वक्त उसपर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद दूसरी महिला और बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। गुलदार ने एक अन्य ग्रामीण पर भी हमला किया जिसमें वो बाल बाल बच गया।


पिछले एक सप्ताह में कुमाऊं क्षेत्र में गुलदार के हमले में तीन लोगों की जान चली गई है। इससे ग्रामीण अब दहशत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार के हमले में 35 वर्षीय इंदिरा देवी की जान चली गई। वो घटना के समय अपने मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी।

घात लगाए बैठे गुलदार ने उनपर हमला कर दिया जिसमें उनकी जान चली गई। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का परिवार खेती-बाड़ी कर परिवार चलाता है। वन विभाग अब गुलदार की हर हरकत पर नजर रख रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page