Nainital – बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उबाल, मॉल रोड पर पुतला दहन

उत्तराखण्ड के नैनीताल में आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर हिंदूवादी संगठनों का खून खौल गया। विरोध कर रहे लोगों ने मॉल रोड पर बांग्लादेश के पुतले दहन कर उसे जूते से मारकर जलील किया।
नैनीताल के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पुलिस चैक पोस्ट के समीप आज हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्रित हुए। उनके हाथ में तख्तियां थी जिसमें लिखा था ‘हिन्दू रक्त के एक एक बूंद का हिसाब लेंगे’, ‘जिहादी मानसिकता मुर्दाबाद’, ‘भारत सरकार बांग्लादेश के खिलाफ सख्त कूटनीतिक कदम उठाए’, ‘दीपू के सम्मान में बजरंग दल मैदान में’, ‘हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान’, ‘बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दो’, ‘हिंदुओं का नरसिंहार अब बर्दास्त नहीं होगा’ आदि लिखा था।
उन्होंने एक आवाज में ‘जय श्री राम, जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के पुतले को लात घूसे मारे और अंत मे उसे लिटाकर उसको आग के हवाले कर दिया। त्जआंदोलन को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने अय्योजित किया। इसमें राजीव साह, मंनोज कुमार, आदित्य दत्ति, कुलदीप, अनिल ठाकुर, कुंदन सिंह तिलारा, कुनाल बेदी, आकाश, अमरीक चौधरी आदि मौजूद रहे।
संगठन के अनिल ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। कहा कि जिहादी मानसिकता के लोग वहां भी हिंदुओं को तंग करते हैं और अवैध रूप से यहां घुसकर हमारा हिस्सा चट कर जाते हैं। इसे सरकारों ने गंभीरता से लेना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी मंडी परिषद पर उत्पीड़न का आरोप, 1 जनवरी से मंडी बंद का एलान..
Nainital – बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उबाल, मॉल रोड पर पुतला दहन
रुद्रपुर में 9 एकड़ भूमि के पट्टे निरस्त, डीएम रयाल का बड़ा आदेश..
Nainital – गुलदार के हमले में एक और महिला की मौत..
अल्मोड़ा बस हादसा : पांच पुरुष दो महिलाएं_मृतकों और घायलों के नाम..