उत्तराखंड में नैनीताल के रातिघाट गांव में आज चिकित्सकों की टीम ने शिविर कैम्प लगाकर सैकड़ों ग्रामवासियों का मुफ्त चैकअप कर परामर्श दिया और दवाएं वितरित की।
नैनीताल के ‘जय श्री राम सेवा दल’ और ‘मिशन मेरा पहाड़’ के लोगों ने पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्र में एक हैल्थ कैम्प लगाने के लिए सी.एम.ओ.भागीरथी जोशी को एक प्रार्थना पत्र दिया था। सी.एम.ओ.ने बी.डी.पाण्डे, भवाली और खैरना के अस्पतालों को उचित व्यवस्था बनाने के लिए सूचित किया। आज नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल से वरिष्ठ जर्नल फिजिशियन डॉक्टर एम.एस.दुग्ताल, जर्नल फिजिशियन प्रखर गंगोला और अस्पताल का स्टाफ दवाएं लेकर रातिघाट के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में लगे कैम्प पहुंचा।
कैम्प में भवाली अस्पताल से आंखों की डॉक्टर दीपिका लोहनी और खैरना से हड्डी रोग विशेसज्ञ डॉक्टर जगदीप सिंह पटपटिया और बाल रोग विशेसज्ञ डॉक्टर साक्षी भी पहुंचे। समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े सदस्यों ने सोशियल और प्रिंट मीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को कैम्प का फायदा उठाने का संदेश दिया था, जिसके बाद कैम्प में भीड़ उमड़ पड़ी। सवेरे 11 बजे से शुरू हुए कैम्प में आसपास के कई गांव के लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ लेकर पहुंचे थे। इनमें पेट, छाती, सिरदर्द, बदन दर्द आदि सामान्य परेशानी वाले लगभग 185, आंखों के 55 मामले, हड्डी समस्या के 75 मरीज और बाल रोग के 25 बच्चों ने परीक्षण करवाया।
नैनीताल के ‘मिशन मेरा पहाड़’ की वरिष्ठ सदस्य सरस्वती खेतवाल ने कहा कि ये स्वास्थ कैम्प सफल रहा है और वो आने वाले समय मे इसको बड़े स्तर में करेंगे तांकि आसपास के हजारों जरूरतमंद ग्रामीणों को मदद मिल सके। इसके अलावा ‘जय श्री राम सेवा दल’ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि आज इस स्वास्थ्य कैम्प से सैकड़ों लोगों को सीधे फायदा मिला है। उनका संगठन पहाड़ के लोगों तक जरूरत की हर व्यवस्थाएं पहुंचाने के लिए काम करता है।
संगठन आगे भी ऐसे ही जिले के अस्पताल प्रबंधन के साथ काम करके लोगों तक फायदा पहुंचाएगा। नैनीताल से पहुंचे लोगों में पूर्व सभासद राजेन्द्र परगाई, किशोर ढेला, नरेंद्र बिष्ट, भगवती शर्मा, ममता रावत, मृणाल बिष्ट, कुंदन सिंह तिलारा, धीरज सिंह सांगडी, बबलू भाई, राजकुमार, शैलेन्द्र बिष्ट , नंद किशोर आदि शामिल थे।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]