नैनीताल : डीएम वंदना ने मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम का किया मुआयना..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल: नगर निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने विभिन्न मतदान केंद्रों, काउंटिंग सेंटर और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मतदान की प्रक्रिया का मुआयना किया।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नैनीताल पोलिंग बूथ पर पहुंची जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

वंदना सिंह ने जीजीआईसी नैनीताल में मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान कार्मिकों से अब तक के मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों का हौंसला बढ़ाते हुए पूरी सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page