नैनीताल : DM ने ठंडी सड़क पर आवाजाही को किया प्रतिबंधित, भूस्खलन के बाद बना संवेदनशील क्षेत्र

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार रात और बुधवार सवेरे हुई बारिश के कारण ठंडी सड़क के गर्ल्स हॉस्टल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से मलुवा गिर गया । जिलाधिकारी ने आदेश पारित कर मलुवे से बंद सड़क को संवेदनशील मानते हुए आम लोगों के लिए बन्द कर दिया है ।


मुसम विभाग के 28 और 29 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट का पूर्वानुमान सटीक साबित हुई । मंगलवार की रात भारी बरसात के कारण दो वर्षों से गिर रहे ठंडी सड़क में एक बार फिर भूस्खलन हो गया । इससे ठंडी सड़क का रास्ता ब्लॉक हो गया । के.पी.हॉस्टल के नीचे के क्षेत्र में 30 अगस्त से शुरू हुए भूस्खलन ने 18 और 19 कि विनाशकारी बरसात के बाद भीषण रूप अख्तियार कर लिया था, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

नैनीताल की पूर्वी मुखी अयारपाटा हिल में पाषाण देवी मंदिर और डिग्री कॉलेज हॉस्टल के बीचों बीच 21 सितंबर 2021 की रात भारी भूस्खलन हो गया था । इसी वर्ष 28 अक्टूबर की सवेरे एक बार फिर भूस्खलन होने के बाद यहां काम रोक दिया गया था । भूस्खलन से राहगीरों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन झील के किनारे लगी रेलिंग और स्ट्रीट लाइट के लैंप श्रतिग्रस्त हो गए थे ।


आज एक बार फिर से भूस्खलन के बाद ठंडी सड़क में भूस्खलन का मलुवा आ गया । इससे मार्ग में आवाजाही बन्द हो गई । जिलाधिकारी ने मामले की संवेधनशीलता देखते हुए मार्ग को आवाजाही बन्दकर दी ।


बारिश के कारण कैलाखान के पास भी पहाड़ी से मलवा आ गिरा। जिस कारण सुबह आठ बजे से 11 बजे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। उसके बाद शाम करीब चार बजे फिर यहां पर पहाड़ी से मलवा आ गिरा। जिसे हटाने में लोनिवि को काफी समय लगा। इस कारण यहां जाम में फंसे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page