नैनीताल – डीएम के आदेश : लोगों को राहत देने हर विकासखंड में पहुंचेंगे अधिकारी,तारीखें तय..
नैनीताल – हल्द्वानी : जिलाधिकारी के आदेश पर, नैनीताल जिले के विभिन्न विकास खण्डों में विद्युत और पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। यह निर्णय जिलाधिकारी की जनसंवाद/जनसुनवाई शिविरों में आये नागरिकों के शिकायतों के मद्देनजर लिया गया है। शिविरों में लोगों की अधिकांश समस्याएँ बिजली और पानी के बिलों में संशोधन से संबंधित थीं।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक विकास खण्ड में कैम्प आयोजित करें। इन कैम्पों में विद्युत वितरण और पेयजल निगम के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे और आवश्यक अभिलेखों के साथ समस्याओं का समाधान करेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कैम्प के आयोजन से पहले क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मौके का लाभ उठा सकें।
कैम्पों के आयोजन की तारीखें:
विकास खण्ड कोटाबाग:
16 दिसम्बर: डाक बंगला
18 दिसम्बर: राजकीय इंटर कालेज डोला
19 दिसम्बर: गैबुआ खास
21 दिसम्बर: बजूनिया हल्दू, दूध की डेयरी के पास
23 दिसम्बर: नाथूजाल मंदिर परिसर
24 दिसम्बर: उच्चचर मा विद्यालय नौदा
27 दिसम्बर: डाक बंगला बैलपडाव
विकास खण्ड रामनगर:
16 दिसम्बर: पंचायत घर कानियां
17 दिसम्बर: पंचायत घर देवीपुरा
18 दिसम्बर: बीआरसी पीरूमदारा
19 दिसम्बर: पंचायत घर गजपुरबडुवा
20 दिसम्बर: पंचायत घर जोगीपुरा
विकास खण्ड धारी:
16 दिसम्बर: पहाडपानी, पोखराखेत
17 दिसम्बर: लेटीबूंगा, हिमगिरी स्टेडियम
18 दिसम्बर: गुनियालेख, दुग्ध समिति
विकास खण्ड ओखलकांडा:
16 दिसम्बर: लोनिवि गैस्ट हाउस पतलोट
17 दिसम्बर: प्राथमिक विद्यालय भीडापानी
18 दिसम्बर: तहसील खनस्यू
19 दिसम्बर: पंचायत घर गरगडी मल्ली
20 दिसम्बर: मण्डी भवन लूंगड
विकास खण्ड हल्द्वानी:
16 दिसम्बर: पंचायत घर गुजरोडा
17 दिसम्बर: पंचायत घर बजूनियाहल्दू
18 दिसम्बर: पंचायत घर बच्चीनगर
19 दिसम्बर: पंचायत घर मीठा आंवला
20 दिसम्बर: रामलीला मैदान ऊंचापुल
21 दिसम्बर: अधिकारी मेडिकल स्टोर के पास
विकास खण्ड भीमताल:
16 दिसम्बर: पंचायत घर नगारीगांव
17 दिसम्बर: पंचायत घर डोब
18 दिसम्बर: पंचायत घर सोनगांव
20 दिसम्बर: देवीधुरा पंचायत घर
विकास खण्ड रामगढ:
13 दिसम्बर: राममंदिर बिचखाली
16 दिसम्बर: जनमिलन केन्द्र ढोकाने
17 दिसम्बर: रीठा पोखरा मैदान
विकास खण्ड बेतालघाट:
17 दिसम्बर: रातीघाट पंचायत घर
18 दिसम्बर: गरजौली पंचायत घर
19 दिसम्बर: धारी पंचायत घर
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। कि वे इन कैम्पों में भाग लें और लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]