नैनीताल DM गर्ब्याल ने चलाई महासफाई अभियान की मुहीम,20 km बटोरा कूड़ा – इन्होंने दिया साथ

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल और आसपास जिला प्रशासन ने गांव और शहरीय क्षेत्रों, स्कूलों, नगर निकायों में राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक वृहद सफाई महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। अभियान के दौरान भवाली की शिप्रा नदी को भवाली से खैरना तक लगभग 20 किमी साफ किया गया।


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में आज एक वृहद सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं, सहायता समूहों, महिलाऐं, पी.आर.डी., एन.जी.ओ., जिला पंचायत, नगरपालिका, वन विभाग और जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने खासकर स्कूली छात्र-छा़त्राओं को संदेश देते हुए कहा कि बच्चे, चॉकलेट, चिप्स, टॉफी, बिस्कुट इत्यादि जिस चीज का भी उपयोग करते हैं, वे उनके रैपरों को इधर-उधर न फैकते हुए बोतल या थैली में एकत्रित कर लें।बच्चे उसे अपने-अपने विद्यालयों में जमा करवायें ताकि वहॉ से नगरपालिका या जिला पंचायत के लोग उसका सही ढंग से निस्तारण कर सकें। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे जागरूक नहीं होंगे, तबतक शहर साफ नहीं हो सकता है।

उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने अभिभावकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जनजागरूक करना और घर-घर तक इसका संदेश पहुंचाना है ताकि जनपद को प्लास्टिक, पॉलीथीन एवं वेस्टेज सामग्री से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना सब की जिम्मेदारी है। जब सभी अपने-अपने घरों और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखेगें तभी जनपद को प्लास्टिक मुक्त किया जा सकेगा। उन्होंने जनपद के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर में होने वाले कूढ़े कचरे को स्वच्छ रखे व अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी कूढ़े के प्रति जागरूक करें।
आज चलाए गए अभियान में भवाली क्षेत्र से 14 कुन्टल, कैंची धाम क्षेत्र में 80 कट्टे प्लास्टिक और कूढ़ा एकत्र किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page