नैनीताल :CM धामी ने स्टेक होल्डर्स से आगामी बजट पर जानी राय ,कही ये बड़ी बात..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने आज कृषि, उद्योग, होटल, ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यापारियों के साथ कई सरकारी सेक्टरों के लोगों के साथ वर्ष 2022-23 बजट के लिए राय मशवरा किया और सुझाव लिए । उन्होंने उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के पी.एम.के सपने के लिए यात्रा में हर संभव मदद करने को कहा ।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी अपने निधारित समयानुसार नैनीताल के कैलाखान हैलीपैड में पहुँच कर नैनीताल राज्य अतिथि गृह मे बजट 2022-23 के निर्माण में कुमाऊँ मण्डल संवाद के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों के समूह के साथ बजट-पूर्व संवाद में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  वित्त मंत्री  प्रेम चन्द्र अग्रवाल, वित्त सचिव  आर मीनाक्षी सुन्दरम मौजूद थे।


नैनीताल क्लब में आयोजित एक मीटिंग में उत्तराखंड के तमाम उद्योग जगत से जुड़े व्यवसाइयों के साथ मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने बैठक की । मुख्यमंत्री ने बताया की कृषि, उद्योग, होटल, ट्रांसपोर्ट, दुग्ध संघ और अन्य व्यवसाइयों के अलावा सरकारी विभागों के लोगों के साथ वर्ष 2022-23 के बजट के लिए राय मशवरा किया और सुझाव लिए । उन्होंने कहा की वर्ष 2025 के आते आते वो इस राज्य को एक आदर्श राज्य बनाएंगे । मुख्यमंत्री ने इस राज्य को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के पी.एम.के सपने के लिए व्यापारियों और नागरिकों से यात्रा में हर संभव मदद करने का अनुरोध किया है ।

बजट संवाद के दौरान मेयर एवं जिला पंचायत अध्यक्षों द्वारा अरबन एवं लोकल क्षेत्रों के तहत बजट बनाने, पर्यटन के क्षेत्र में राज्य वित्त आयोग का बजट अधिक करने, नगर निगमों हेतु स्वच्छ एवं सफाई तथा छोटे-छोटे कार्यों के लिए अलग से बजट, आपदा के दौरान क्षति ग्रस्त क्षेत्रों में बजट बढ़ाये जाने, वेडिंग जोन निर्माण हेतु बजट, स्वरोजगार के तहत ऋण व्यवस्था में सरलीकरण आदि सुझाव दिये। बजट बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था, सड़क मार्ग एवं हवाई सेवाओं से औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने, प्लास्टिक निस्तारण हेतु अनुदान योजना के तहत बजट आवंटन, राईस मिल्स में कृषकों के भुगतान हेतु अधिक बजट, जीएसटी छूट, एक्साईज ड्यूटी में छूट, औद्योगिक क्षेत्रों में नये उद्योग स्थापित करने में विद्युत शुल्क में छूट महिला सशक्तीकरण हेतु ग्रोथ सेन्टरों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन बजट, पशु संरक्षण हेतु गौशला निर्माण हेतु बजट आंवटन के सुझाव दिये गये। व्यापार मण्डल, ट्रेड, होटल, पर्यटन से जुडे प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय राज्य मार्गों का सुधारिकरण, होम स्टे योजना के तहत अधिक बजट व सरलीकरण करने आदि व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव दिये।

उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा इसके तहत इस वर्ष सभी क्षेत्रों में उत्तराखण्ड के लिए पर्यटन, शिक्षा, रोजगार आदि के लिए अच्छा वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि चुनौतियाँ तो बहुत है लेकिन हम सभी को मिलकर उनका समाधान करना होगा तांकि जो जिस क्षेत्र से जुड़े है उनमें प्रगति की जा सके। उन्होने कहा कि सरकार लगातार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसके तहत प्रधानमंत्री द्वारा 1500 से भी अधिक कठोर नियमों को सरलीकरण करते हुये आम जनमानस के हित में कार्य किये है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में रानीबाग पुल, नैनीताल से देहरादून चौडीकरण, धामपुर से नगीना अफजलगढ़ के मार्गो को भी चौडीकरण किया जायेगा ताकि यातायात हेतु सड़के सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र की समस्याओं को पूरा करने का प्रयास कर रही है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों से कहा कि जो जिस क्षेत्र से जुड़े है वे प्लान सुझाव बनाकर uttarakhnabudget.gmail.com पर ईमेल के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में सभी के विचारों को समाहित किया जायेगा तांकि प्रदेश के विकास के लिए एक अच्छा बजट मिल सके।

बजट पूर्व संवाद के अवसर पर कृषि, उद्यान, डेयरी, दुग्ध उत्पाद के प्रतिनिधियों द्वारा पशुचारा में छूट एवं अनुदान, टैक्टर ट्रॉली में छूट स्थानीय उत्पाद को अच्छा बाजार उपलब्ध कराने, साग, सब्जीयों में मूल्य निधारित मण्डीयों में पारदर्शिता, उत्तराखण्ड के जनपदों में नर्सरियों को अधिक से अधिक बढ़ावा, फल पट्टी के क्षेत्रों में जुड़े विशेषज्ञों  के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता बीजों में छूट देने, जनपदों में सगंधन पौधालय केन्द्र बनाये जाये, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु  सुझाव दिये गये।

मुख्यमंत्री ने कहा की यात्रा चलाना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, इसमें विपक्ष को भी साथ देना चाहिए। उन्होंने यात्रियों और भक्तों से अनुरोध किया है कि वो पंजीकरण और हेल्थ चैक अप होने तक यात्रा न करें ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य अतिथि गृह में जोरदार स्वागत किया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page