नैनीताल : टैक्सी चोरों का 50 km पीछा कर ख़ुद मालिक ने पकड़ी गाड़ी…नहीं उठा कोतवाली और 100 नंबर…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल के मंगोली से तीन युवक़ एक टवेरा टैक्सी चुराकर ले उड़े, टैक्सी के स्वामी ने दूसरी टैक्सी से पीछा कर बड़ी मुश्किल से खैरना में पुलिस के साथ तीनों को दबोचा । टैक्सी स्वामी ने पुलिस की लापरवाही उजागर की ।


नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में मंगोली निवासी राजेन्द्र बिष्टानिया मंगलवार रात अपने मकान में सो रहे थे । राजेन्द्र उर्फ ‘रज्जी’ मुख्य मार्ग में अपने आवास की निचली मंजिल में रहते हैं और उनकी टैक्सी टवेरा संख्या यू.के.01 टी.ए.0799 घर के बाहर खड़ी रहती है ।

मंगलवार रात राजेन्द्र ने लगभग 2:30बजे अपनी गाड़ी के स्टार्ट होने की आवाज सुनी । राजेन्द्र घर से बाहर आया तो उसने अपनी गाड़ी को नैनीताल की तरफ जाते देखा । राजेन्द्र ने ऊपरी मंजिल में रह रहे अपने बड़े भाई को उठाया और उसकी दूसरी टवेरा लेकर चोरों का पीछा करना शुरू किया ।

राजेन्द्र ने बताया कि उसने अपनी टैक्सी को खुर्पाताल के बाई पास से हल्द्वानी की तरफ मुड़ते देखा । इसके बाद दोनों भाइयों ने वॉटरफॉल से दो तीन लोगों को साथ लिया और दोबारा गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया । रास्ते में उन्हें गाड़ी मिल गई जिसके बाद गाड़ी चोरों ने गाड़ी को हल्द्वानी रोड के एक नंबर बैंड से भवाली की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान राजेन्द्र ने पहले कोतवाली मल्लीताल और फिर 100 नंबर पर फोन किया, लेकिन दोनों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिली । अब उन्होंने 112 को फोन किया, लेकिन तब तक वो तेजी से सफर करती टवेरा के पीछे भवाली पहुंच गए थे। भवाली में भी पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं मिली जिसके बाद टवेरा चोर गाड़ी लेकर आसानी से कैंची और रातिघाट पार कर खैरना तक पहुंच गए ।

खैरना में पुलिस ने बैरिकेट लगाए जिससे भवाली से अल्मोड़ा मार्ग में ट्रक खड़े हो गए और टवेरा को मजबूरन रुकना पड़ा । यहां पहले से तैनात खैरना पुलिस ने गाड़ी में सवार 18 से 22 वर्ष के तीनों युवक़ों को दबोच लिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया । नैनीताल पुलिस तीनों युवक़ों और गाड़ी को सवेरे चार बजे नैनीताल ले आई । रातभर चले इस घटनाक्रम को राजेन्द्र ने खुद अपनी जुबानी सुनाया ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page