Nainital – बैठकी होली की धूम शुरू_ पौष माह में होल्यारों के राग ने बांधा समां

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में पौष माह के आते ही बैठकी होली की शुरुवात धूम धाम से हो गई है। राम सेवक सभा में कलाकारों ने होली गाकर समा बांध दिया।
नैनीताल की श्रीराम सेवक सभा में पौष के पहले रविवार के अवसर पर बैठकी होली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री अनूप साह और रंगकर्मी जहूर आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पद्मश्री अनूप साह ने कहा की हमारी परम्परा हमारा गौरव है, इससे सभी को प्रेम से प्रफुल्लित करते हैं। रंगकर्मी जहूर आलम ने कहा कि कुमाऊं की होली प्रसिद्द है, सामाजिक सौहार्द के साथ ही ये लोगों में खुशी बांटती है। राम सेवक सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने शहरवासियों को इस अवसर पर बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो.ललित तिवारी ने कहा कि पौष के पहले रविवार से शुरू होने वाली बैठकी होली भगवान को समर्पित होती है, इसलिए इसे निर्वाण की होली कहा जाता है।

बैठकी होली में नरेश चमयाल, बृजमोहन जोशी, सतीश पांडे, गिरीश भट्ट, मिथलेश पांडेय, राजा साह आदि ने गणेश वंदना के साथ निर्वाण होली की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गिरीश जोशी, जगदीश बावड़ी, विमल चौधरी, ईरा रावत, मुकेश जोशी, देवेंद्र लाल साह, रक्षित साह, अतुल साह इत्यादि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page