उत्तराखंड में रंगकर्मी और नगर पालिका प्रशासन के बीच उपजे विवाद में पालिकाध्यक्ष ने सामने आकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा सभी रंगकर्मियों से विवाद या नाराजगी नहीं है, केवल तीन आरोपियों को बी.एम.साह ओपन थिएटर में घुसने पर पाबंदी रहेगी।
नैनीताल पालिका के अधिशासी अधिकारी(ई.ओ.)अशोक कुमार वर्मा के साथ 13 अक्टूबर को कार्यालय में घुसकर कुछ रंगकर्मियों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी ने अपना बयान जारी किया है।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अभद्रता के आरोपी इदरीस मलिक, पवन और जावेद ने बीती 13 अक्टूबर को ई.ओ.अशोक वर्मा के साथ अभद्र व्यवहार और भाषा का प्रयोग किया था, इतना ही नहीं उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा भी डाली थी।
ई.ओ.से अभद्रता करने के मामले में पालिका कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते तीन दिनों से धरने पर हैं। रविवार दोपहर ए.डी.एम.अशोक जोशी, एस.डी.एम.राहुल शाह, तहसीलदार नवाजीश खलीक, थियेटर खुलवाने समेत मामले के निस्तारण को लेकर पालिका में वार्ता के लिए पहुंचे। वार्ता में आरोपी रंगकर्मियों की तरफ से कोई मौजूद नहीं रहा जिससे वार्ता नहीं हो सकी। ईधर देर शाम पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि थियेटर में आरोपी तीन रंगकर्मियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]