नैनीताल : दुखद सड़क हादसे में स्कूटी सवार नाबालिग की दर्दनाक मौत..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में एक भीषण मोटर साइकिल हादसे में लगभग 17.6 वर्षीय स्कूटी चालक की मौत हो गई। स्कूटी में पीछे बैठा सवार और बाइक चालक घायल हैं जिन्हें नैनीताल के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। मृतक अपने परिवार की कल होने वाली शादी के लिए समान लेने मुक्तेश्वर से नैनीताल आ रहा था।


नैनीताल से भवाली को जाने वाले मार्ग में आई.टी.आई.से आगे के मोड़ पर मोटर साइकिल हादसा हो गया। नैनीताल से भवाली को लौट रहा एक मोटर साइकिल सवार और भवाली की तरफ से आ रहे स्कूटी सवारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। आमने सामने हुई भिड़ंत में दोनों चालकों के साथ स्कूटी सवार भी घायल हो गया। दोनों दो पहिया वाहन आपस में टकराने के बाद चकनाचूर हो गए। सड़क के बीचों बीच हुए हादसे में बाइक बीच रोड में गिरी पड़ी थी जबकि स्कूटी सड़क किनारे पड़ी थी। स्कूटी सवार नाबालिग भगवत सिंह बीच सड़क में बेसुध घायलावस्था में जा छटका। उसका साथी तो खड़ा हो गया लेकिन सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार भी पड़ा दिखा।

बताया जा रहा है कि भगवत सिंह मुक्तेश्वर के भटेलिया का रहने वाला था जो अपने साथी के साथ कल होने वाली मामा की शादी का सामान लेने नैनीताल को आ रहा था। इधर मोटरसाइकिल सवार स्कूल से भवाली में अपने घर की तरफ लौट रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी संख्या यू.के.04 ए.जी.6047 में मृतक भगवत और उसका मित्र सवार थे जबकि स्कूली छात्र बाइक संख्या यू.के.04 ए.जी.1564 से भवाली की तरफ लौट रहा था। राहगीरों ने पुलिस को फोन किया और घायलों को अपने वाहनों से अस्पताल ले आए, जहां भगवत ने अत्यधिक खून रिसाव के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

अस्पताल में चिकित्सक डॉ.हिमांशु ने बताया कि स्कूटी सवार और बाइक सवार के मामूली चोटें आई हैं। कुछ टैस्ट किये गए हैं जिनकी रिपोर्ट ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page