हल्द्वानी की मुस्लिम महिलाओं ने तोड़ा यह मिथक, बुर्खे में रहकर रख रही अपनी सेहत का ख्याल..
हल्द्वानी नैनीताल 17.09.2020 THURSDAY (GKM NEWS) मुस्लिम महिलाओं का जिक्र आते ही ज़ेहन में एक तस्वीर आती है कि वो घर पर रहती हैं. बुर्के में रहती हैं. सार्वजनिक जगहों पर कम दिखती हैं. सबसे बढ़कर कि वो अपनी सेहत को लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं होतीं. लेकिन हल्द्वानी की मुस्लिम महिलाओं ने इस मिथक को तोड़ दिया है.
कैसे देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट। सचमुच भारत बदल रहा है. यकीन न हो तो हल्द्वानी में आकर देख लीजिए. यहां आपको मुस्लिम महिलाएं पार्क में योग और कसरत करती दिख जाएंगी. अपनी सेहत के प्रति फिक्रमंद दिखेंगी. योग और एक्सरसाइज के प्रति उनमें जुनून दिखेगा, हल्द्वानी की महिलाओं ने बाकायदा एक वुमेन क्लब बनाया है.
महिलाएं सुबह 6 बजे पार्क में इकट्ठा होती हैं. इसके बाद डेढ़ घंटे तक योग और कसरत करके अपने को फिट रखने के लिए पसीना बहाती हैं, हल्द्वानी की इन मुस्लिम महिलाओं ने स्वस्थ भारत के सपने को लेकर भी उम्मीद जगा दी है. अपनी पारंपरिक पोशाक में मुस्लिम महिलाएं जब योग और कसरत करती हैं तो उम्मीद जगती है कि देश बदल रहा है. हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास आईएसबीटी के पास की भूमि इस बात की गवाह है.
मुस्लिम महिलाओं का ये योग और कसरत का सफर 4 महिलाओं से शुरू हुआ. अब वुमेंस क्लब में 40 सदस्य हैं. बुर्का पहने और स्पोर्ट्स शूज के साथ लयताल में योग और कसरत करती महिलाएं बढ़ते वजन और बीमारियों को दूर धकेल रही हैं.एक महिला ने उत्साहित होकर अपना अनुभव बताया कि दो महीने पहले योग शुरू किया. रोजाना डेढ़ घंटे योग और कसरत करके उन्होंने दो महीने में ही पंद्रह किलो वजन घटा लिया है
योग कर रही महिलाएं बताती हैं कि वो पहले मॉर्निंग वॉक के लिए आती थीं. अब योग करने लगी हैं. योग करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. अब वो खुद को पहले से फिट महसूस करती हैं. महिलाओं का ये भी कहना है कि योग से वो अपनी सेहत का ख्याल रख रही हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]