नैनीताल की स्ट्रीट लाइटें बंद होने से अंधकार,टार्च लेकर निकली नगर पालिका बोर्ड…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में स्ट्रीट लाइट बाधित होने से नाराज़ नगर पालिकाध्यक्षा और सभासदों ने विधुत विभाग के खिलाफ ‘टॉर्च मार्च’ निकाला।शहर की सभी स्ट्रीट के कनेक्शन काटने से हैं खफा। विभाग ने 4 करोड़ से अधिक का बिल पेंडिंग बताया।


नैनीताल की नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल और सभी सभासद, शहर की स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काटने और नगर को अंधकार में धकेलने के विरुद्ध एकजुट हो गए। सभी ने देर शाम मॉल रोड में विरोध जताते हुए ‘टॉर्च मार्च’ निकाला। सभी एकजुट होकर, मल्लीताल से मॉलरोड होते हुए तल्लीताल गांधी प्रतिमा तक गए। सभी ने अपने मोबाइल के टॉर्च जलाकर विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रकट किया।


पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने कहा कि विधुत विभाग ने स्ट्रीट लाइट कनेक्शन काट दिए और पूरा शहर अंधकार में डूब गया। उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक मार्च के बावजूद, कल से स्ट्रीट लाइट चालू नहीं होती है तो वो धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।


विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी एस.के.सहगल ने दूरभाष पर बताया कि नगर पालिका पर 4 करोड़ 12 लाख का बकाया है। विद्युत विभाग ने पालिका को होली से पहले भी भुगतान के लिए नोटिस भेजा था, भुगतान नहीं होने पर दोबारा नोटिस दिया। जिसके बाद विभाग को मजबूरन स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटना पड़ा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page