माँ के नाम एक प्यारा दिन – अनुराग अकादमी में ‘मदर्स डे’ सेलिबिरेशन, बच्चों ने जीता दिल..


“माँ का प्यार इस दुनिया का सबसे अनमोल उपहार है। वह बिना किसी शर्त के अपने बच्चों को प्यार, देखभाल और सहारा देती है।” इसी प्रेम और स्नेह को समर्पित करते हुए अनुराग अकादमी में दिनांक 10 मई 2025, शनिवार को मातृ दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और आत्मीयता के साथ किया गया।
यह दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए खास था, क्योंकि उन्होंने अपने दिल की भावनाएं अपनी प्यारी मम्मियों के सामने प्रस्तुत कीं। नर्सरी के बच्चों ने “मम्मी ओ मम्मी” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। उनके नन्हें कदम और मुस्कान ने पूरे वातावरण को भावनाओं से भर दिया।

इसके बाद एल.के.जी और यू.के.जी के बच्चों ने “खूबसूरत तेरी मुस्कान” पर एक सुरमयी और भावुक प्रस्तुति दी, जिसे देख हर माँ की आँखें नम हो गईं। यू.के.जी. के बच्चों ने “सुपर मॉम” गीत पर उत्साह से थिरकते हुए यह साबित कर दिया कि उनकी मम्मियाँ उनकी सुपरहीरो हैं।

केवल नृत्य ही नहीं, बच्चों ने कविताओं के माध्यम से भी अपनी माँ के लिए अपने प्रेम को शब्दों में पिरोया। किसी ने कहा, “माँ तेरी ममता सबसे प्यारी”, तो किसी ने कहा, “तू मेरी सबसे अच्छी दोस्त है माँ!”।
कार्यक्रम की एक और सुंदर झलक तब देखने को मिली, जब बच्चों ने अपनी मम्मियों को खुद से बनाए गए ताज (क्राउन) पहनाए। वह दृश्य अत्यंत भावुक और प्यारा था – जैसे एक छोटा बच्चा अपनी रानी माँ को राजगद्दी सौंप रहा हो।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं भावना जोशी और मधुबाला का विशेष सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन में बच्चों ने मंच पर आत्मविश्वास से अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रकृति माथुर ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और माताओं को सम्मानित करते हुए कहा, “आपके सहयोग और बच्चों के विश्वास से ही यह दिन इतना खास बन सका।”


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com