उत्तराखंड में ऐप के माध्यम से दुरुस्त होंगी सड़कें – मंत्री सतपाल महाराज

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : सर्किट हाउस काठगोदाम में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लोनिवि द्वारा जल्द ही पब्लिक के लिए सडक मार्गों की स्थित के लिए एप 15 मई तक लांच किया जायेगा।

इस एप के माध्यम से आम जनमानस के साथ ही जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों की सडक मार्ग के गड्ढों की फोटो अपलोड कर सकते है। इसके उपरान्त लोनिवि विभाग के अधिकारियों द्वारा एप के माध्यम से सम्बन्धित क्षेत्र के सडक मार्ग के लोकेशन से अधिकारी अवगत होने के उपरान्त सडक मार्ग को गड्ढा मुक्त किया जायेगा। इसके पश्चात सम्बन्धित के द्वारा सडक गड्ढा मुक्त होने पर फोटो अपलोड किया जायेगा।

इस एप के द्वारा जहां कार्यों में पादर्शिता आयेगी वही सूचनाओं का आपदा-प्रदान के द्वारा सडक मार्ग की स्थिति पता चलेगी तथा समाधान भी शीघ्र होगा। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए कोताही होने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग पंचायती राज विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और नैनीताल जिले के विकास कार्यों को लेकर विभागीय समीक्षा की। इस दौरान सड़कों की गुणवत्ता की शिकायत को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द सरकार एक ऐप बनाने जा रही है, जिसके माध्यम से सड़क में कहीं भी गड्ढा हुआ तो जनता उस गड्डी की फोटो ऐप के माध्यम से भेजेगी जो कि सीधे विभाग के पास पहुंचेगा जिसे विभाग तत्काल ठीक करके उसी ऐप में ठीक जी हुई सड़क की फोटो अपलोड करेगा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता की शिकायत अगर मिली तो तत्काल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव सीधे किए जा सके इसके लिए भी केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा जैसे निकायों में मेयर के चुनाव होते हैं उसी प्रकार ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुना जा सके।


• पर्यटन विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि प्रदेश मे पर्यटन उत्सव मनाया जाए जिससे हमारी संस्कृति के साथ ही सहायता समूहांे द्वारा लोकल उत्पादों को बाजार मिल सकेगा। इस प्रकार के पर्यटन उत्सवों से जहां हमारी पर्यटन से आर्थिकी मजबूत होगी वही लोकल उत्पादों के द्वारा लोगों को रोजगार की अपार सम्भावनाये बढंेगी।

उन्होने कहा साहसिक पर्यटन की गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष ध्यान दिया जाए, सुरक्षा के सभी नियमों का अनुपालन किया जाए ताकि दुर्घटनाआंे से बचा जा सके। उन्होंने कहा प्रदेश के सभी होम स्टे का पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकरण अनिवार्य है। होम स्टे स्वामी होम स्टे के दीवारों के सौन्दर्यीकरण हेतु कुमाऊंनी शैली के पारम्परिक कलाकृतियों के द्वारा होम स्टे को सुसज्जित कर सकते है।


• उन्होंने कहा पंचायती राज को सशक्त करने के लिए कार्य किये जा रहे है केन्द्र सरकार द्वारा 242 लाख की धनराशि पंचायतों को सशक्त करने हेतु आवंटित की है। उन्होंने कहा पंचायतों को आपदा एवं भूकम्प के लिए गांव-गांव जाकर जनजागरूक अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा प्रदेश आपदा जोन 4 व 5 में आता है इसलिए हमें पंचायतों को और सशक्त करने की आवश्यकता है।


• सिचाई विभाग समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों जिन स्थानों पर नदियों में मलबा आने से नदी का रूट प्रभावित होता है तथा इससे आपदा आने की सम्भावना होती है। इस हेतु अधिकारी इस प्रकार की समस्या हेतु रीवर चैनालाइजिंग के साथ ट्रेनिंग कार्यक्रम करें ताकि नदियों के द्वारा भविष्य आने वाली आपदा जैसी समस्याओं से समाधान होगा।

मंत्री सतपाल महाराज ने 16 करोड 69 लाख 17 हजार की धनराशि से 10 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं 7 करोड, 90 लाख, 12 हजार की धनराशि से 6 योजनाओं का किया शिलान्यास


• मंत्री सतपाल महाराज ने 16 करोड 69 लाख 17 हजार की धनराशि से पर्यटन, लोनिवि, सिचाई,पंचायती राज एवं लघु सिंचाई की 10 योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसके अन्तर्गत 2 करोड 37 लाख 81 हजार की लागत से रामगढ के अन्तर्गत खुटानी-भवाली -धानाचुली- ओखलकांडा-खनस्यू-पतलोट मोटर मार्ग से मल्ला सूपी रूसानी दीगड कपूवा लोधिया तक मोटर मार्ग का लोकार्पण, 2 करोड 83 लाख 93 हजार की लागत से छीडाखान से हाईस्कूल तल्ली पोखरी तक मार्ग निर्माण, 7 करोड 50 लाख की लागत से पर्यटन आवास गृह सूखाताल, तल्लीताल, नौकुचियाताल एवं मुक्तेश्वर का उच्चीकरण, 81 लाख 88 हजार की लागत से पर्यटन आवास गृह काठगोदाम का नवीनीकरण, 1 करोड 65 लाख 75 हजार की लागत से विकास खण्ड बेतालघाट के ग्राम तोराड में लिफ्ट सिचाई योजना, 12 लाख की लागत से ब्लाक रामनगर में हिम्मतपुर पंचायत भवन का निर्माण,12 लाख की लागत से रामनगर में गांधीनगर पंचायत भवन का निर्माण, 20 लाख की लागत से हल्द्वानी के पंचायत भवन का निर्माण, लघु सिचाई विभाग की 50 लाख 75 हजार की लागत से 6 सोलर लिफ्ट तथा 74 लाख 38 हजार की लागत से 23 रिचार्ज साफ्टांे के निर्माण योजनाओं का लोकार्पण किया।

• इसके साथ ही मंत्री श्री महाराज ने 7 करोड, 90 लाख, 12 हजार की धनराशि से 6 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें 68 लाख 2 हजार की धनराशि से हॉलीडे कैम्प ढिकुली का उच्चीकरण, 62 लाख 42 हजार की लागत से भटेलिया में पेट्रोल पम्प का निर्माण, 55 लाख 12 हजार की लागत से गरमपानी में पेट्रोल पम्प निर्माण, 1 करोड 77 लाख 99 हजार की लागत से रीखाकोट के तोक स्याली गौलानदी में 45 मी स्पान पैदल झूला पुल निर्माण, थपलिया मेहरागांव क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण तथा 2 करोड 63 लाख 7 हजार की लागत से रामनगर कोसी बैराज के अपस्ट्रीम में दांए पार्श्व की कोसी नदी के बाढ सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास किया।


• लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर मंत्री श्री महाराज ने कहा कि पंचायती राज विभाग को सशक्त करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को 242 करोड की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने कहा इससे हमारे उत्तराखण्ड की पंचायतें मजूबत होंगी वही हमारा राज्य भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा सुगमता के साथ चल रही है, अभी वर्तमान में चारधाम में बर्फवारी हो रही है जैसे ही बर्फवारी कम होगी श्रद्वालुओं को सूचित कर दिया जायेगा। उन्होंने यात्रियों से मौसम विभाग के समय-समय पर मौसमी की जानकारी के तहत अपनी यात्रा अपनी प्रारम्भ करें। उन्होंने कहा कि विकास योजनाआंे का शिलान्यास एवं लोकार्पण होने से जनपद के विकास को एक गति प्रदान होगी।

कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, विधायक सरिता आर्या, रामसिंह कैडा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रंजन बर्गली, प्रताप बोरा, नीतिन राणा, हरीश आर्य, भावना साह,कार्तिक हर्बोला, मोहन पाठक के साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,एसएसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएम विनीत तोमर, महाप्रबन्धक एपी बाजपेयी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई केएस बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रश्मि पंत, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

समीक्षा के दौरान विधायक सरिता आर्या, रामसिंह कैडा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएम विनीत तोमर, महाप्रबन्धक एपी बाजपेयी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधीक्षण अभियंता सिचाई संजय शुक्ल, सिचाई आरपी सिह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई केएस बिष्ट, लघु सिंचाई जेडी सिंह, सहायक अभिंयता आरके पटेल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रश्मि पंत, जिला होम्योपैथिक अधिकारी मीरा हृयांकी, एडीएसटीओ कमल मेहरा के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *