विकराल आग ने लिया कई गाँवों कों अपनी चपेट में..27 घर जल हुए राख.. एक बुज़ुर्ग महिला समेत कई मवेशियों की मौत.. करीब 50 लाख का नुकसान

ख़बर शेयर करें

GORAKHPUR UTTAR PRADESH : बड़ी खबर सामने आ रही गोरखपुर ज़िलें से जहाँ कई गाँवो में आग लगने से लगभग 27 घर जलकर राख़ में बदल गए जबकि एक महिला की जल कर मौत हों गई.इतना ही नहीं ख़ौफ़नाक आग की चपेट में आने से कुछ मवेशीयों की भी जल कर मौत हों गई…

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह घटनाये गोरखपुर ज़िलें के बड़हलगंज इलाके की हैं जहाँ चार गाँवो में आग ने इतना ख़ौफ़नाक रूप लिया कि स्थानीय ग्रामीण सहम गए. इस विकराल आग ने अपने लपेटेे में करीब 27 घरो कों लें लिया. इतना ही नहीं इस आग से एक बुज़ुर्ग महिला कि मौत हों गई और कई मवेशी भी जल कर मर गए.. घरों में रखा सामान जलकर राख बन गया. बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि अलग अलग घरों में रखें लगभग 6 घरेलू गैस सिलेंडर फटने से गांव में डर और दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल विभाग में इस भयानक आग पर करीब दो घंटो में काबू पाया.. कहा जा रहा है कि उस विकराल आग से लगभग 50 लाख रूपये का भारी नुकसान भी हुआ है.खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि आग पहले गोरखपुर ज़िले के रामनगर इलाके के डुमरी में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी थीं जो हवा चलने के कारण दूसरे गांव तक फैल गई. देखते देखते आग ने खेतो के साथ ही कई घरो कों भी अपनी चपेट में लें लिया.

इसी कारण घर में रखें गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गए और आग चारों और फैल गई.. एक एक करके गैस सिलेंडर फटने लगे.. पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. इस बीच आग की चपेट में आने से 60 साल की बुज़ुर्ग महिला जिनका नाम सुनरी देवी बताया जा रहा है उसकी मौत हों गई..प्रशासन का कहना है कि पीड़ितों कों और मृतिका के परिवार कों आर्थिक सहयता की जाएगी..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page