बड़ा सड़क हादसा : 40 लोगों को लेकर जा रही भारतीय बस नदी में गिरी,14 की मौत..Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

नेपाल से बेहद दर्दनाक सड़क हादसेकी खबर सामने आ रही है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक़ नेपाल के तनाहुन जिले में स्थित मार्स्यांगडी नदी में 40 भारतीयों से भरी एक बस गिर गई। अभी तक 14 लोगों की इस हादसे में मौत की पुष्टि हुई है।

नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा से काठमांडू जा रही एक उत्तर प्रदेश नंबर की बस शुक्रवार को नदी में जा गिरी। बस में कुल 40 भारतीय सवार थे। इस हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि नेपाल पुलिस ने की है। नेपाल पुलिस ने कहा है कि 40 यात्रियों से भरी बस तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई है।

14 भारतीयों के शव बरामद हुए 16 घायल

बस दुर्घटना की सूचना मिलने पर नेपाल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान 14 भारतीयों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं 16 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह बस पोखरा के मझेरी रिजॉर्ट में ठहरे भारतीय यात्रियों को लेकर काठमांडू के लिए रवाना हुई थी। इस घटना में मारे गए व घायल सभी यात्री भारतीय थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page