नैनीताल पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल..

नैनीताल। जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुव्यवस्थित बनाने के लिए एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी (IPS) ने निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के स्तर पर अहम बदलाव किए हैं। जारी आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से निम्न अधिकारियों के कार्यस्थलों में परिवर्तन किया गया है—
1. निरीक्षक विजय सिंह मेहता प्रभारी साइबर सेल/ANTF से स्थानांतरित होकर वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल नियुक्त।
2. निरीक्षक गणेश सिंह मनोला प्रभारी सीसीटीएनएस से स्थानांतरित होकर अब प्रभारी साइबर सेल/ANTF का दायित्व संभालेंगे।
3. निरीक्षक पूरन राम आगरी वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से स्थानांतरित होकर प्रभारी सीसीटीएनएस नियुक्त किए गए हैं।
4.उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी पुलिस लाइन नैनीताल से स्थानांतरित होकर प्रभारी चौकी बेलपड़ाव, थाना कालाढूंगी का कार्यभार संभालेंगे।
एसएसपी द्वारा किया गया यह फेरबदल पुलिस कार्यप्रणाली को मजबूत करने और विभिन्न शाखाओं के संचालन को और अधिक परिणामकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड में रजिस्ट्री शुल्क बढ़ा,अब 50 हजार रुपये लगेंगे..
नैनीताल पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल..
विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा_हल्द्वानी की घटना को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास,अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण..
उपनल कर्मचारियों का हक छीनकर विधायकों की जेब भर रही है सरकार_हरीश पनेरू
SSP नैनीताल की कड़ी कार्रवाई ,भीड़ उपद्रव व तोड़फोड़ मामले में चौकी प्रभारी सस्पेंड