हल्द्वानी बनभूलपुरा के इस इलाके में बड़ी कार्रवाई,अवैध अतिक्रमण ध्वस्त

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा आज बनभूलपुरा लाइन नंबर 12 में सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर बनाए गये दो अवैध फड़ो पर कार्यवाही करते जेसीबी से ध्वस्त किया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की मौजूदगी में आज नगर निगम एवं प्रशासन की टीम ने बनभूलपुरा लाइन नम्बर 12 में अवैध तरीके से बने तबेले और दो फड़ो को जेसीबी से ध्वस्त किया इस दौरान बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सार्वजनिक स्थान को तबेले के रूप में विकसित कर दिया है, तथा उसमें दो फड़ भी बना दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम ने दो फड़ स्वामियों को नोटिस देकर आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी गयी। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि बनभूलपुरा लाइन नम्बर 12 में सार्वजनिक भूमि पर लोगों द्वारा गलत तरीके से सरकारी भूमि पर ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसमें नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की आज कार्यवाही की कार्यवाही अमल में लायी गयी है उन्होंने कहा आगे भी यदि कोई भी व्यक्ति अवैध अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page