शैमफोर्ड स्कूल में मेजर जनरल अतुल रावत ने छात्र-छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

मेजर जनरल अतुल रावत एवीएसएम अतिरिक्त महानिदेशक एनसीसी उत्तराखंड निदेशालय ने गुरुवार को शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट दयासागर बिष्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने मेजर जनरल रावत का स्वागत किया।

मेजर मेजर जनरल अतुल रावत, ब्रिगेडियर एस एस नेगी, चेयरमैन दया सागर बिष्ट तथा विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मोटिवेशनल सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान एडीजी मेजर जनरल अतुल रावत ने थल सेना कैम्प में उत्तराखंड राज्य की ऑब्सटेकल्स टीम के चयन के लिए 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में आयोजित की जा रही ऑब्सटेकल्स प्रतियोगिता का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान, ऑब्सटेकल, इंडोर शूटिंग रेंज, बैडमिंटन कोर्ट का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान एनसीसी कैडेट्स तथा कक्षा 9 से 12वीं के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कठिन परिश्रम तथा संस्कारवान होने पर बल दिया। उन्होंने विद्यालय के छात्र कनिष्क सुयाल के आरआईएमसी कॉलेज में चयन होने पर खुशी जाहिर की।

सत्र के अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर उनका समाधान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जिस भी क्षेत्र में वे आगे बढ़ना चाहते हैं उस लक्ष्य को निर्धारित कर उसके लिए समर्पण और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही उन्होंने कैडेट्स को भारतीय सेना, एनडीए, अर्द्ध सैनिक बलों एवं अन्य प्रशासनिक सेवाओं की जानकारी दी और भारतीय सेना में सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर, विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं तथा इंडोर शूटिंग रेंज की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान ब्रिगेडियर एस एस नेगी, कर्नल कुंदन शर्मा, कर्नल आर रमेश, कर्नल राजेश रावत, ले0 कर्नल अभिलाषा जोशी, ले0 कर्नल बी के खंडका, विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल एवं एएनओ लेफ्टिनेंट पान सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *