भीमताल में बड़ा हादसा : गहरी खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौत, 25 घायल_Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में भीमताल से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।

भीमताल में रोडवेज की बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 की मौत और 25 लोग घायल। प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटे हैं।


नैनीताल जिले में भीमताल और हल्द्वानी के बीच एक बस अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में 29 लोग सवार थे, जब चालक ने नियंत्रण खो दिया और बेकाबू बस पलटियां खाते हुए खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी और आमडाली नामक स्थान के पास बस अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 27 सवारियां घायल हो गई।

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक इस बेहद दुखद हादसे में एक बालक, 2 पुरुष और एक महिला की मौत हो गयी है। सूचना के बाद प्रशासन के अलावा एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटे हैं। घायलों को हल्द्वानी के अस्पताल लाया जा रहा है।

भीमताल के पास हुई सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी, अब तक 24 घायल यात्रियों का किया सकुशल रेस्क्यू

आज पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही एक रोडवेज बस, भीमताल के पास आमडाली में गहरी खाई में गिर गई।

इस दुर्घटना की समय दोपहर 01:45 बजे सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल पुलिस फोर्स को मौके पर रवाना कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।


रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।


अब तक 24 घायल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। इस हादसे में 03 लोगों (01-02) की मृत्यु की पुष्टि की गई है।

नैनीताल पुलिस और अन्य राहत-बचाव दल SDRF, फायर आदि घटनास्थल पर सक्रिय रूप से राहत कार्य कर रहे है। घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बाकी घायलों को समय पर सहायता मिल सके।

हल्द्वानी- भीमताल बस हादसे में चार लोगों की मौत

मरने वालों में दो पुरुष एक महिला और एक बच्चा शामिल

300 मीटर गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस।

अपडेट- अब तक 24 घायल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। इस हादसे में 04 लोगों (01 बच्चा, 02 महिला, 01 पुरुष) की मृत्यु की पुष्टि की गई है। 21 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

खबर अपडेट हो रही है

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page