कैंची धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब लगी लंबी कतारें, देखिए पुलिस ऐसे कर रही मैनेज..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के कैंची धाम मंदिर में आज स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया । भक्तों की आस्था के चलते लगी भीड़ ने शुरू में तो पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था भंग कर दी, लेकिन धीरे धीरे चीजें व्यवस्थित होती गई । पुलिस के अनुसार इस वर्ष रिकॉर्ड दो लाख लोग मंदिर के दर्शन किरेंगे ।


नैनीताल जिले में भवाली से लगभग 8 किलोमीटर दूर कैंची नामक स्थान में कैंची धाम मंदिर स्थापित है । हनुमान भक्त, बाबा नीब करौली महाराज ने मंदिर में भंडारे को शुरुवात कराया । नैनीताल शहर से 19 कोलोमेटर दूर शिप्रा नदी से लगी हुई वैली में बसे कैंची धाम मंदिर में वर्ष 1965 से भंडारा होते आ रहा है । यहां, हनुमान भक्त चमत्कारी नीब करौरी महाराज के आशीर्वाद से पिछले 57 वर्षों से लगातार भंडारे का आयोजन होता है और लाखों लोग यहां पैदल प्रशाद ग्रहण करने आते हैं । कोविड काल के दो वर्षों की बंदी के बाद इस वर्ष प्रशासन ने भंडारे के आयोजन की अनुमति दे दी गई है ।

मंदिर में भक्तों को मालपुए और सब्जी का पैक्ड प्रसाद दिया गया । दूर दूर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे । पैदल यात्रियों के साथ मोटरसाइकिल, कार, बस, पुलिस वाहन और शटल सेवा के कारण भीड़ इतनी ज्यादा बड़ गई कि सड़क पूरी तरह से जाम हो गई । पुलिस कर्मियों को अपने कप्तान(एस.एस.पी.)को जाम से निकालना मुश्किल हो गया । पुलिस ने शटल सेवा में लगी बसों और मंदिर की तरफ जा रहे सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया, तब जाकर ट्रैफिक व्यवस्था दोबारा पटरी पर आ सकी । बाबा के भक्तों ने पैदल मंदिर की तरफ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए पानी, नींबू पानी, जूस, पूरी आलू और हलवे का टेंट लगाकर इंतजाम किया हुआ था ।


मंदिर प्रबंधन की तरफ से बाबा और माँ के दर्शनों के बाद प्रशाद वितरण की पूरी व्यवस्था की गई है । मंदिर में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए भक्तों ने श्रमदान किया ।

– विनोद जोशी, प्रबंधक –

– पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page