लोकसभा चुनाव : पांचवें चरण की वोटिंग शुरू,दांव पर बड़े चेहरों की किस्मत..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

लोकसभा चुनाव के लिये पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है।


सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसके बाद 695 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में कैद हो जाएगी।


लोकसभा के साथ-साथ आज ओडिशा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 34 सीटों पर भी मतदान हो रहा है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवें चरण के मतदान के लिए 695 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में कई हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान होना है. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होगी, जो शाम छह बजे तक चलेगी. हालांकि, मतदान केंद्रों पर लाइन लगे होने के कारण वोटिंग का समय समाप्त होने के बाद भी वोटरों को वोट डालने की सुविधा मिलेगी।

किन राज्यों की कितनी सीटों पर हो रहा है मतदान

आज पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी के साथ महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा।


राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7 और बिहार की 5 सीटों पर भी मतदान जारी है।


इसके अलावा ओडिशा की 5 सीटों, झारखंड की 3 सीटों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर भी मतदान हो रहा है।

दांव पर बड़े चेहरों की किस्मत…

बड़े चेहरों की बात करें तो गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों पर सबकी नजरें हैं।


रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से है।


दूसरी तरफ अमेठी में गांधी परिवार के विश्वस्त किशोर लाल शर्मा का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुकाबला है।
जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और मुंबई उत्तर सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मैदान में हैं।

पहले 4 चरणों में 379 सीटों पर हो चुका है मतदान


पहले 4 चरणों में देशभर की 379 सीटों पर मतदान हो चुका है, जो कुल 543 सीटों की लगभग 70 प्रतिशत हैं।
19 अप्रैल को पहले चरण में कुल 102 सीटों पर 66.1 प्रतिशत मतदान हुआ था।


इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर 66.7 प्रतिशत मतदान हुआ।


7 मई को तीसरे चरण में 93 सीटों पर लगभग 65.7 प्रतिशत मतदान हुआ।


13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर 69.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला

पांचवें चरण में राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, रोहिणी आचार्य, राजनाथ सिंह और चिराग पासवान समेत कई प्रमुख हस्तियां चुनावी मैदान में है. राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ​​​​अमेठी सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

इसके अलावा लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह, बिहार की सारण सीट से रोहिणी आचार्य, हाजीपुर से चिराग पासवान, मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला मैदान में है. 49 सीटों के लिए NDA और I.N.D.I.A अलायंस के नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार किया था।

पांचवें के बाद छठे चरण की लड़ाई

बता दें कि पांचवें चरण के मतदान के बाद सिर्फ दो चरणों के लिए वोटिंग रह जाएगी. छठे चरण (25, मई) में सात राज्यों की 57 सीटों और सातवें चरण (1, जून) में आठ राज्यों की 57 सीटों के वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page