लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज यानी 25 मई को छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 25 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है।
आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे।
सुबह 11 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?
राज्य। 9 बजे तक और 11 बजे तक मतदान %
बिहार 9.66 23.67
हरियाणा 8.31 22.09
जम्मू-कश्मीर 8.89 23.11
झारखंड। 11.74 27.80
दिल्ली 8.94 21.69
ओडिशा 7.43 21.30
उत्तर प्रदेश 12.33 27.06
पश्चिम बंगाल 16.54 36.88
बता दें कि आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग की जाएगी। बता दें कि सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 लोगों सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज पूर्वी यूपी के दौरे पर जाने वाले हैं। बता दें कि 25 मई को यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा।
दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम लेन में स्थित अटल आदर्श विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘मैंने अभी अपना वोट डाला। जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं इस बूथ पर पहला पुरुष मतदाता हूं। हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आएं क्योंकि यह देश के लिए एक बड़ा निर्णय लेने का समय है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं… पहले 2 चरणों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि “दक्षिण में बीजेपी साफ और उत्तर में हाफ”, इसलिए 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा और 4 तारीख को देश उन्हें (PM मोदी) अलविदा कह देगा… मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा गठबंधन दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेगा…”
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, “मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी का चयन किया उसमें कांग्रेस ने अपना बड़ा ही वीभत्स रूप दिखाया है… मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर होंगे वे भी आज उनको वोट नहीं देंगे।”
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया, “हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम LG ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके INDIA गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए। अगर ऐसा हुआ तो यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा। इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में मतदान किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में मतदान करने के बाद मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ एक सेल्फ़ी शेयर की है.उन्होंने साथ में लिखा, “मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालकर अपना योगदान दिया.”
राहुल गांधी ने इस ट्वीट में दावा किया कि पहले पाँच चरणों में मतदान में मतदाताओं ने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है.आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा. आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए|
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]