लोकसभा चुनाव 2024 : एक्ज़िट पोल्स के आंकड़ों पर राहुल गांधी का चौंकाने वाला बयान..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

2024 के रिजल्ट के पहले चारों ओर एग्जिट पोल का हल्ला है. राजनीतिक रणनीतिकार से लेकर बड़े-बड़े सट्टा बाजार इस बात का दावा कर रहे हैं कि भाजपा जीत दर्ज करके तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।


महागठबंधन की बैठक में राहुल गांधी ने चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवारों से बात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा की एग्जिट पोल चाहे जो कहें, यह बस आपका हौसला गिराने के लिए है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और भाजपा का बराबरी का मुकाबला है और कई सीटों पर तो नजदीकी लड़ाई भी देखी गई है. राहुल गांधी ने कहा कि आखरी वोट की गिनती होने तक हमें अडिग रहना है।

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्ज़िट पोल्स पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ये ‘मोदी मीडिया का पोल’ है.

अधिकतर चैनलों के एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 543 में से 350 से अधिक सीटें दी गई हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने एग्ज़िट पोल्स को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “इसका नाम एग्जिट पोल्स नहीं है, ये मोदी मीडिया पोल है, ये मोदी जी का पोल है, उनकी फ़ैंटेसी का पोल है.” पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से पूछा कि इंडिया गठबंधन की कितनी सीटें आ रही हैं, तो उन्होंने कहा, “सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है आपने- 295.”

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला ने 295 शीर्षक से एक गीत रिलीज़ किया था. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की 295 सीटें आ रही हैं।

इंडिया गठबंधन की मीटिंग खत्म होने के बाद जब राहुल गांधी से एग्जिट पोल को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई एग्जिट पोल नहीं बल्कि यह तो मोदी पोल है. राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए पत्रकारों के सामने कहा यह तो मोदी पोल है. वहीं जब पत्रकारों द्वारा यह पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की कितनी सीटें इस बार चुनाव में आ रही हैं।

तो राहुल गांधी का जवाब चौका देने वाला था…

सिद्धू मूसेवाले का गाना किया गया याद

राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि क्या आपने सिद्धू मूसे वाले का गाना सुना है? हैरान हो गए ना! जी हां राहुल गांधी ने बिल्कुल यही कहा. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाले का गाना 295 है और इंडिया गठबंधन की भी 295 सीटें आ रही है।

इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा- खरगे 

इतना ही नहीं बीते शनिवार (1 जून) को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भी इस बात का दावा किया गया कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और 295 सीट जीत रहा है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जब उनके नेता जनता के बीच में गए तो पता चला कांग्रेस को समर्थन मिल रहा है और कई जगह तो कांटे की टक्कर देखी गई है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “एग्ज़िट पोल के पीछे एक मकसद है ताकि बीजेपी के ‘400 पार’ नैरेटिव को वज़नी बनाया जाए…यह बनाई गई योजना का हिस्सा है… हम इस तरह की कोशिशों को ख़ारिज़ करते हैं…बीजेपी के समर्थन में कोई लहर नहीं है…जनता बदलाव चाह रही है..लोग लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं.”

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “एक्ज़िट पोल पूरी तरह बोगस हैं. जिन्हें चार जून को बाहर जाना है, उन्होंने ही इन एग्ज़िट पोल्स को जारी किया है. इंडिया गठबंधन कम से कम 295 सीटें पाने जा रहा है. सभी पार्टी नेता कल मिले थे, राज्यवार विश्लेषण किया गया और इस नतीजे पर पहुंचे कि हम 295 सीटें पाएंगे।

उन्होंने कहा, “यह केवल मौजूदा पीएम और गृह मंत्री का मनोवैज्ञानिक खेल है. वे हमारे आत्मविश्वास को डिगाने के लिए हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव डालना चाहते हैं. यह नहीं होगा।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एग्ज़िट पोल्स पर तंज़ करते हुए एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर एग्ज़िट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं. जनहित इसी में है कि एग्ज़िट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लिखा, “एग्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके.”

उन्होंने दावा किया कि ‘एग्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिए गए थे और चैनलों ने अब चलाए हैं.’

उन्होंने लिखा, “एग्ज़िट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम है. प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता.”

सभी एग्ज़िट पोल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता मिलने के संकेत दे रहे हैं।

एक्ज़िट पोल्स के आंकड़ों पर प्रधानमंत्री ने क्या कहा..

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत के लोगों ने एनडीए सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में वोट किया है. उन्होंने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड और तरीक़ा देखा है. हमारे काम से ग़रीबों, हाशिए के लोगों और निचले पायदान पर रहने वालों की ज़िंदगी में गुणात्मक बदलाव आया है।

विपक्षी इंडिया गठबंधन की आलोचना करते हुए उन्होंने लिखा, “अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं की नब्ज़ पकड़ने में विफल रहा. वे जातिवादी, साम्प्रदायिक और भ्रष्ट हैं. मुट्ठी भर परिवारों को बचाने के लिए बनाया गया यह गठबंधन देश के लिए भविष्य का एक नज़रिया पेश करने में फ़ेल हो गया.”

“पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपनी पूरी महारत मोदी का विरोध करने में लगा दी. इस तरह की पिछड़ी सोच को लोग ख़ारिज कर रहे हैं.“

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page