रिहा होकर बोली बुज़ुर्ग तंज़ीम फातिमा,मैं सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर थी,मेरी सत्यता,निष्ठा सरकारी अधिकारियों ने प्रमाणित की है क्या मैं अचानक क्रिमिनल हो गई

ख़बर शेयर करें

रामपुर उत्तर प्रदेश 22.DECEMBER 2020 GKM NEWS SHABAB SHEHZAD KHAN रामपुर सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की पत्नी और रामपुर शहर विधायक डॉ. तंजीम फातिमा कल सोमवार शाम को सीतापुर ज़िला कारागार से रिहा हो गईं हैं. आपको बता दें कि बुज़ुर्ग विधायक अपने पति आज़म खां और छोटे बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के साथ जेल में 298 दिन रहीं.

बुज़ुर्ग विधायक जेल के महिला बैरक में थीं. अभी उनके पति आजम खां व बेटे अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में ही हैं. जेल प्रशासन ने काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन्हें साेमवार शाम 7.25 बजे जेल से रिहा किया है. 70 वर्षीय महिला विधायक की रिहाई पर उनकी बहन तनवीर फातिमा और बड़े बेटे अदीब आज़म और बहू सिदरा के साथ दोनों पोती भी आई थी.

हालांकि, इस दौरान परिवारजनों ने मीडिया से कोई बात नहीं की. डॉ. तंजीम फातिमा की रिहाई पर गाजियाबाद के एमएलसी आशू मलिक भी जिला कारागार पहुंचे. जेल अधीक्षक डीसी मिश्र ने बताया कि कोर्ट से जमानत का आदेश मिलने के उपरांत प्रक्रिया पूरी डॉ. तंजीम फातिमा को रिहा कर दिया गया है. बताते चले कि तंजीम फातिमा 26 फरवरी 2020 से सीतापुर कारागार में बंद थी.. शत्रु संपत्ति सहित कुल 34 मामलों में मिली जमानत रामपुर से जमानत का परवानां आने के बाद सीतापुर जेल से हुयी रिहा. आजम खां और बेटा अब्दुल्ला आज़म अभी रहेंगे जेल में 34 मामलों में सुनवाई के बाद जमानत हुयी थी मंजूर।

जेल से रिहा हुई तंजीम फातिमा बोली, जेल में मुझे कोई सुविधा नही दी गई-तंजीम फातिमा रिहाई के समय आजम खां से कोई मुलाकात नही हुई-तंजीम फातिमा, 10 महीने बाद मुझे कैद से रिहाई मिली है न्यायपालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया- तंजीम फातिमा न्यायपालिका से मुझे इंसाफ मिला है आजम खान साहब को भी मिलेगा-

तंजीम फातिमा मैं सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर थी मेरी सत्य निष्ठा सरकारी अधिकारियों ने प्रमाणित की है क्या मैं अचानक क्रिमिनल हो गई-तंजीम फातिमा क्या मैं इतनी बड़ी क्रिमिनल हो गई कि मेरे ऊपर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हो गए- तंजीम फातिमा, कारागार में बंद होने के दौरान मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई-

बाइट– तंज़ीम फातिमा विधायक रामपुर शहर /पत्नी मोहम्मद आज़म खान सांसद रामपुर लोकसभा /वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page