ठण्ड का सितम : जम गया पानी..लुड़क गया पारा, स्थानीय परेशान, पर्यटक खुश..

ख़बर शेयर करें

चमोली 21.december 2020 GKM NEWS चमोली में बढ़ती सर्दी का सितम इन तस्वीरों से लगा सकते हैं पानी की पाइप लाइन से लिक होता पानी किस तरह पेड़ पौधे, पत्थर, और जमीन पर पूरी की पूरी कांच की आकृति बना चुका है यहां रात का तापमान -2 तक लुढ़क चुका है जिसके चलते पानी की पाइप लाइन से निकलता पानी पूरे के पूरे पेड़ पर गिरते पानी को कांच जैसा बना चुका है और पानी को पूरी तरह से कांच की आकृति में बदल चुका है.

तस्वीरें भले ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और रास्ते चलते राहगीर भी इन तस्वीरों को देख खुद को इनके पास जाने से रोक पा रहे हैं तस्वीर इतनी खूबसूरत है कि हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है लेकिन इन तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है जोशीमठ क्षेत्र में किस तरह सर्दी इस समय पूरे चरम पर पहुंच चुकी है जहां रात में तापमान -2 से भी नीचे लुढ़क रहा है वही अभी आने वाले समय में सर्दी और कहर ढाएगी

जिसके चलते लोगों का जीना मुहाल होने वाला है, वही पर्यटक इन तस्वीरों को देख बहुत उत्साहित हो रहे हैं हालांकि ठंड ज्यादा है लेकिन खुद को इन के समीप जाने से भी नहीं रोक पा रहे हैं पहाड़ों में इस बार सर्दी का सितम बहुत ज्यादा परेशानी का सबब बन रहा है जहां बढ़ती ठंड के चलते पानी पूरी तरह जम चुका है तो वहीं रास्तों पर गिरे पानी के पाला बनने से रास्ते में चलना भी मुश्किल हो रहा है,

बाइट /- हेमाद्रि – पर्यटक

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page