हल्द्वानी : सिस्टम की लापरवाही या बनते जा रहे बदतर हालात 6 माह से नही बन पा रहा मृत्यु प्रमाण पत्र.कौन ज़िम्मेदार..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 29.DECEMBER 2020 GKM NEWS आज के इस डिजिटल जमाने में भी लोग सिस्टम की लचर व्यवस्था के चलते दरबदर धक्के खाने को मजबूर हैं। इसकी बानगी हल्द्वानी में देखने को मिली जहां एक दामाद अपने ससुर का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पिछले 6 महीने से 2 जिलों के चक्कर काट रहा है साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उसने 25 से 30 हज़ार रुपए भी खर्च कर दिए हैं लेकिन उसके बाद भी उसे मृत्यु प्रमाण पत्र अब तक नहीं मिला,

एक ओर डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ऑनलाइन प्रमाण पत्र देने की बात की जाती है, वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी का दीपक कुमार अपने ससुर चतर सिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उधमसिंह नगर और नैनीताल जिला प्रशासन के चक्कर काट काट कर थक चुका है, दर बदर भटकने के बाद आज वो नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के पास गुहार लेकर पहुंचा, जहां दीपक कुमार ने बताया कि 6 महीने पहले उनके ससुर कि बाजपुर के पास जंगल में लाश मिली थी और हत्या के आरोप में उनका बेटा जेल में बंद है ..

लेकिन 6 महीने से उनका मृत्यु प्रमाण पत्र देने को कोई तैयार नहीं, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के सीमा विवाद के बीच बाजपुर और कालाढूंगी प्रशासन मृत्यु प्रमाण पत्र देने में आनाकानी कर रहा है, लिहाजा दामाद दीपक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है इसे सिस्टम हीला हवाली कहें या अधिकारियों की नाफरमानी जो भी हो, जो काम चुटकियों में ऑनलाइन हो जाना था उसके लिए दीपक कुमार 6 महीने से दरबदर भटकते हुए अब नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश के घर इस उम्मीद से पहुंचा है कि उसका जो काम अधिकारियो के पास तमाम चक्कर लगाने के बाद नही हो पाया शायद उसका काम अब हो जाये.

बाइट- दीपक कुमार, मृतक का दामाद

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page