भारी भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के 9 लोगो की मौत..जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

काठमांडू ..(नेपाल ) एक तरफ जहा प्रचंड गर्मी अपना रूप दिखा रही है और लोगो का जीना मुहल कर रही है. तो कही बारिश आफत बनकर अपना रोंध्र रूप दिखा रही है.. कुछ ऐसा ही पडोसी मुल्क में हुआ है जहा लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन शुरू हो गया है.

नेपाल के श्यांगजा ज़िले में भारी भूस्खलन ने कम से कम 10 लोगों को मौत मौत की नींद सुला दिया.. ज़िला अधिकारी गंगा बहादुर छेत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 10 लाशों को बरामद कर लिया गया है, जिसमें 9 लाशें एक ही परिवार की हैं. एक शख्स घायल है, जिसे जिसे अस्पताल में ले जाया गया है.,.

आपको बता दें कि बीते 13 सितंबर को नेपाल के एक और ज़िले सिंधुपालचौक में भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में में करीब नौ लोग मारे गए थे और लगभग 22 लापता हो गए थे.

प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन तड़के करीब 4 बजे हुआ था. एक भूस्खलन ने बरहबिसे नगरपालिका में ऊपरी और निचली ओर दो बस्तियों को बहा दिया, जबकि एक अन्य भूस्खलन ने अगली बस्ती को क्षतिग्रस्त कर दिया..



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page