लालकुआं : आग की लपटों से घिरा ट्रक जलकर खाक,चालक फरार..Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेरिपड़ाव इलाके में सोमवार देर शाम एक भयावह घटना घटी जब हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। इस हादसे ने आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी और लोगों में दहशत फैल गई।


घटना बेरिपड़ाव के खुरपिया फार्म के पास की बताई जा रही है, जहां सड़क किनारे खड़ा ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के केबिन से अचानक धुआं उठता दिखा, और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग लगने का कारण: पेट्रोमैक्स से खाना बनाते समय हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक का चालक उस समय केबिन के भीतर पेट्रोमैक्स से खाना बना रहा था। खाना बनाते समय गैस के रिसाव के चलते केबिन में आग लग गई। चालक ने शुरुआत में आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह आग पर काबू पाने में असफल रहा। कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल और पुलिस ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग बुझाई जा सकी, ट्रक पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुका था। गनीमत यह रही कि आग पास में खड़ी अन्य गाड़ियों तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

कोई जानमाल का नुकसान नहीं
शुरुआती जांच के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन ट्रक को हुए भारी नुकसान के चलते लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान जरूर हुआ है। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

चालक मौके से फरार
घटना के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार है। बताया जा रहा है कि वह रेता-बजरी के काम से लौटा था और ट्रक के भीतर ही खाना बना रहा था। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है और उससे पूछताछ के बाद ही सटीक जानकारी सामने आ सकेगी।

प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही उजागर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक में खाना बनाना और उस दौरान पेट्रोमैक्स जैसे उपकरणों का प्रयोग करना भारी लापरवाही का परिचायक है। यही लापरवाही इस बड़े हादसे का कारण बनी। हालांकि पुलिस और दमकल विभाग अपनी-अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर इस घटना की विस्तृत जानकारी सामने लाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page