लालकुआं : कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा ने धामी सरकार पर साधा निशाना..

ख़बर शेयर करें

लालकुआं : प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर काग्रेंस के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा ने धामी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था इन दिनों पटरी से पूरी तरह उतरती गई है आलम ये है कि अपराधियों के हौंसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन लगाम कसने वाला कोई नहीं है प्रदेश में दिन दहाड़े गोली मारकर मासूमों की हत्या कर दी जाती है,युवतियों के बल्तकार कर हत्यारे फरार हो जा रहे हैं किसी का किसी भी समय गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया जाता है इसके बाद भी प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही देता रहता है उन्होंने प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के नाम पुरी तरह फैल बताया।
यहां लालकुआ नगर पहुंचे काग्रेंस के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा ने प्रदेश कि धामी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े हत्या, लूट, चोरी और डकैती जैसे अपराधिक घटनाएं नॉर्मल होती जा रही हैं पहले अंकिता हत्याकांड,फिर हल्द्वानी में पुलिस के सिपाही कि पत्नी कि हत्या, काशीपुर के कुडा का गोलीकांड,सहित व्यापारियों को खुलेआम धमकी मिलना तमाम घटनाएं इन दिनों प्रदेश की कानून व्यवस्था सवाल खड़े कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर गई है उन्होंने कहा कि ‘मासूमों की हत्या हो जाती है लेकिन सरकार आरोपियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेती पुलिस की कानून व्यवस्था के कमजोर होने का बुनियादी कारण ये है कि भाजपा राजनीतिक उपयोग के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है जिसका दुष्परिणाम प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पुरी फैल होगी है उन्होंने प्रदेश सरकार से तुरंत नैतिकता के आधार पर इस्तेफा देने कि मांग की है।

बाईट, हरेंद्र बोरा वरिष्ठ काग्रेंस नेता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page