उत्तराखंड – लालकुआं : प्रदेश कि बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू स्थित खड़कपुर पहुंचकर मृतक दलित युवती के परिजनों से मुलाकात कि इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य काफी भावुक हो गई इस मौके पर उन्होंने मृतक युवती के माता पिता से काफी देर तक बात की और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया । इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और निर्देश दिये कि तत्काल आरोपियों पर एसटीएक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया जाए साथ ही परिवार को भारोसा दिया इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को ऐसी सजा मिलेगी कि यहां घटना प्रदेश के लिए नजीर सबित होगी।
बताते चलें कि लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू खड़कपुर से बीते 3 अगस्त से लपता अंजली उर्फ प्रिया को दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमजाल में फसाकर किच्छा में हत्या कर दी पुलिस ने बीती 27 सितंबर को युवती का शव जंगल से बरामद किया इस मामले में पुलिस ने किच्छा निवासी मुख्य आरोपी यमीन और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही इस घटना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित है ।
इधर आज प्रदेश कि बाल विकास मंत्री रेखा आर्य दिवंगत युवती के स्वजन से मिलने मोटाहल्दू क्षेत्र खड़कपुर स्थित उसके घर पहुंची इस दौरान उन्होंने युवती के माता और पिता से मुलाकात कर सरकार से हर सभव मदद तथा दोषियों को कठोर सजा दिये जाने का आश्वासन दिया ।
पीडित परिवार से मुलाकात करने के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पत्रकारों से कहा कि में परिवार और पूरे प्रदेश को भारोसा दिलाती हूं कि इस हत्याकांड में शामिल दोषियों पर कठोर सजा दिलाई जाएगी तथा सरकार इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएगी और हत्यारों के लिए फांसी की भी मांग करेगी।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों को भी जमकर कड़ी फटकार लगाई गई है उन्होंने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है उन पर भी कार्रवाई के निर्देश दिये गए है।
उन्होंने कहा कि दोषियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी कि यहा घटना प्रदेश के लिए नाजीर साबित होगी उन्होंने भारोसा दिया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सरकार द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
वहीं खड़कपुर के ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने कहा कि यहां घटना बहुत निंदनीय है उन्होंने कहा कि समय रहते अगर पुलिस द्वारा ठोस कारवाई कि जाती तो आज युवती जिंदा होती उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाह चौकी इंचार्ज को जब तक चौकी से हटाया नहीं जाता की तब तक उनका आक्रोश ऐसे ही जारी रहेगा उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्दी दोषी चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट – मुकेश कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]