जानिए कुछ रोचक बातें पंजाबी सिंगर गुरबीर गोरा के बारे में..
गुरबीर गोरा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के एक जाने-माने उभरते पॉप सिंगर हैं इनका जन्म 1993
मानक पूरा में हुआ तहसील पट्टी डिस्ट्रिक्ट तरनतारन भारत इनकी हाइट 5 फीट 10 इंच इनकी स्कूलिंग सतलुज पब्लिक स्कूल ठाकुर पुरा में हुई है
एक छोटी सी मुलाकात के दौरान गुरवीर गोरा ने बताया कि वह एक बहुत ही जमीन से जुड़े हुए कलाकार हैं जो की बहुत ही भावनात्मक पंजाबी गीत गाते हैं उनका दिल बहुत ही भावुक है जैसे कि सारे पंजाबियों का होता है वह स्वभाव से बहुत ही कोमल है और जमीन से जुड़े हुए आदमी हैं पूरे इंटरव्यू के दौरान हमने जाना कि गुरबीर गोरा बहुत ही सहज मधुर और दयालु व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं.
इसी दौरान अगर गुरबीर गोरा के गायन की सफर की अगर बात करें तो उन्हें सबसे बड़ा चैलेंज अपना सबसे बड़ा गाना स्टूडियो में गाते हुए लगा था जिसका नाम लाडली धी है इसी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी भी उन्हें स्टूडियो का चेहरा नहीं देखा था काफी परेशानियों और दिक्कतों के बाद आखिरकार गुरबीर गोरा अपना सॉन्ग रिकॉर्ड कर पाए और यह काफी मशहूर भी हुआ लाडी दी एक ऐसा सॉन्ग है जिसने गुरबीर गोरा की जिंदगी को बदल कर रख दिया लोगों का बहुत प्यार मिला बहुत सपोर्ट मिली और यही बात उनको एक उम्दा इमोशनल और एक सरल आर्टिस्ट बनाती है
Song Names nd Music Label
- Headphone ( SA RECORDZ )
- Yaariyan ( JASS RECORDS )
- Ladli Dhee ( NEWLISTED STUDIOS )
- Fasle ( NEWLISTED STUDIOS )
- Reejh ( NEWLISTED STUDIOS )
- Jhumke ( PTC RECORDS )
- Sirnawan ( TREND CHANGERZ )
- No Need ( NEWLISTED STUDIOS )
- Maa ( NEWLISTED STUDIOS )
- Lootera ( NEWLISTED STUDIOS )
- Gediyan ( BOSS RECORD )
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]