काशीपुर : अस्पताल में आग लगने के कारण जानने के लिए सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. देवेंद्र पंचपाल पहुंचे काशीपुर..जाना हाल-चाल
काशीपुर ऊधम सिंह नगर 21.FEBRUARY 2021 GKM NEWS रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर की गैलरी में रखी चिकित्सल्य से संबंधित सामग्री में अचानक आग लग गयी। अचानक आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, लीडिंग फायरमैन खीमानंद और चंदन सिंह के नेतृत्व में दमकल की दो फायर टेंडर मय यूनिट के मौके के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक कर्मियों की टीम ने घंटे भर से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। दिन में रुद्रपुर से पहुंचे सीएमओ उधम सिंह नगर डॉक्टर देवेंद्र सिंह पंचपाल ने राजकीय चिकित्सालय में आग लगे हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आग लगने के बाद देर रात 1:00 बजे तक वह राजकीय चिकित्सालय प्रबंधन के संपर्क में थे। आज दिन में उन्होंने यहां आकर खुद निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद उन्होंने राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह टीम 15 दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी।
इस टीम में तीन डॉक्टर, एक चीफ फार्मेसिस्ट तथा एक मेट्रन शामिल होगी। साथ ही उन्होंने जांच में सहयोग के लिए हॉस्पिटल तथा हॉस्पिटल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे रिकॉर्डिंग को सेव करने के निर्देश दे दिए। उनके मुताबिक राजकीय चिकित्सालय प्रबंधन ने उन्हें 20 लाख रुपये के नुकसान का आकलन करके दिया है। बाइट :- डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल, सीएमओ, ऊधम सिंह नगर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]