सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कपिल सिब्बल

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल गुरुवार(16मई) को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए कपिल सिब्बल को 1,066 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रदीप राय को 689 वोट मिले. इसके अलावा तीसरे प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान अध्यक्ष आदिश अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे. आपको बता दें कि कपिल सिब्बल 20 सालों बाद इस चुनाव में उतरे हैं, इससे पहले वे साल 2001 में अध्यक्ष बने थे. इसके अलावा वे साल 1995-96 और 1997-98 के दौरान भी अध्यक्ष रहे।

कपिल सिब्बल ने अपनी पढ़ाई हार्वर्ड लॉ स्कूल से की है, आपको बता दें कि कपिल सिब्बल साल 1989 से 1990 के दौरान भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रहे. इसके अलावा वे कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

कपिल सिब्बल ने 1,066 वोटों के साथ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में जीत दर्ज की. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को एससीबीए चुनाव जीतने पर बधाई दी।

इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने को उदारवादी और लोकतांत्रिक ताकतों की जीत करार देते हुए कहा कि यह देश में बहुत जल्द होने जा रहे बड़े परिवर्तन का ‘‘ट्रेलर” है।

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को गरुवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) का अध्यक्ष चुना गया. एससीबीए के चुनाव गुरुवार को हुए थे. हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल थे. उन्हें 1983 में वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया था. कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में मंत्री रहे सिब्बल ने 1995 और 2002 के बीच तीन बार एससीबीए अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page