उत्तर प्रदेश : कानपुर देहात में एक बार फिर से दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है इसलिए कुछ महीनों में ही बोल बम सत्य कांड, कानपुर देहात का मडोली कांड में मां बेटी की जल का मौत हुई थी उसके बाद एक बार फिर से एक भीषण आग में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई।
आग उठती हुई लपटें और उसके बीच सैकड़ों लोगों की चीख पुकार देखकर तस्वीर साफ तो हो हिंगाई होगी की यहां कुछ इतना बड़ा हुआ है की लोग बड़ी संख्या में चीख रहे है और बचाने की बात कह रहे है दरअसल कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ बंजारा डेरा का ये गांव जहां देर रात अचानक लगी एक घर में भीषण आग ने दैहशत फैला दी देर रात करीब 1 बजे जिस वक्त अमूमन लोग गहरी नींद में होते है उस वक्त लगी एक परिवार के घर में आग ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया दरअसल शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने अपनी चपेट में एक घर को अपने आगोश में ले लिया और घर में मौजूद एक परिवार के 7 सदस्य इस आग में बुरी तरह फस गए आग ने इतना विकराल रूप धारण किया की कोई कुछ कर ही नहीं पाया और पति पत्नी समेत तीन मासूम बच्चे इस आग में जलकर खाक हो गए किसी तरह से एक बुजुर्ग महिला और एक नवजात शिशु इस आग में बुरी तरह जलकर किसी तरह से बाहर निकल पाए लेकिन इस घर के पांच लोगों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई ।
जिस वक्त आग ने इस परिवार को अपने आगोश में लिया उस वक्त गांव में पड़ोसी गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम था और उस कार्यक्रम में गांव के अमूमन लोग आमंत्रित थे लेकिन इस घर से सिर्फ एक ही सदस्य वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था और बाकी 7 सदस्य घर में ही थे ।
लेकिन सोते वक्त लगी आग ने किसी को भी बचने का मौका नहीं दिया और आग की लपटों के बीच पांच लोग काल के गाल में समा गए आग की लपटें देख और सूचना मिलने पर सैकड़ों लोगों ने इस घर की ओर दौड़ लगा दी लेकिन देर हो चुकी थी और आग पर काबू पाना असम्भव था जिसके चलते 30 वर्षीय सतीश,25 वर्षीय काजल और तीन मासूम जिनकी उम्र 7,5,3 वर्ष थी जलकर खत्म हो गए।
क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर दमकल की गाड़ियों और प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटना स्थल पर दौड़ लगा दी लेकिन जब तकनकोई कुछ करता सब हांथ से निकल चुका था एक घर के पांच सदस्य अपनी जान गवां चुके थे और एक बुजुर्ग महिला रेशम और नवजात को पुलिस ने गंभीर अवस्था में जला हुआ निकलकर जिला अस्पताल भेज दिया ।
तस्वीरों को देखकर आपका मन विचलित हो उठे गा आग में पूरी तरह जलकर खाक हो चुके 5 शवों को देखना शायद हर किसी के बस की बात नहीं था जिन लोगों ओर पुलिस कर्मियों ने शवों को अंदर से बाहर निकाला उनके होश फाख्ता हो गए फिलहाल सभी जले हुए शवों को निकालकर पुलिस और प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वही आग लगने के कारणों का भी पता किया जा रहा है पुलिस विभाग के साथ-साथ मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रहे जो अपने साथियों को इकट्ठा कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर ये आग कैसे लगी और किन परिस्थितियों में लोगों की यहां पर मौत हो गई ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]