भोजन माताओं ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर श्रमसचिव देहरादून को ज्ञापन सौपा..

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी नैनीताल 30.10.2020 GKM NEWS कल दिनांक 29 अक्टूबर को कालाढूंगी मे एस डी एम के माध्यम से कोटाबाग ब्लॉक की भोजन माताओं ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन श्रमसचिव देहरादून को प्रेषित किया।

सभी भोजन माताओं ने कहा कि हमसे विद्यालय में खाना )बनाने के अतिरिक्त कमरो व मैदान की साफ सफाई और फुलवारी लगवाने का काम करवाया जाता है। जबकि हमारा मांदेय मात्र 2 हजार रुपये महीना है। हम भोजनमाता बहुत गरीब परिवार से है और इस महगाई मे 2 हजार रुपये में परिवार को चलाना बहुत कठिन हो गया है।


हमारी विभिन्न मांगे
1-भोजन माताओं को न्यूनतम वेतन 18000 लागू करो।
2-सभी भोजन माताओं को स्थाई करो।
3-किसी भी स्थिति में भोजन माताओं को विद्यालय से ना निकाला जाए
4- अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा बनाये जाने वाले खाने पर रोक लगाई जाए।
5-क्वरंटाइन सेंटरों में काम करने वाली भोजन माताओं को अतिरिक्त सहयोग राशि व उनका जीवन बीमा कराया जाए।
6- वेतन बोनस समय पर दिया जाए।
7-स्कूलों में होने वाले उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए।
ज्ञापन देने वालों मे हँसी, मुन्नी देवी, नीता आदि भोजनमाता शामिल रही

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page