बड़ी लापरवाही :एक ही एम्बुलेंस में लादे मिलें 22 शव..तस्वीरें रुला देंगी आपकों.. देशभर में हों रही वायरल.. जाने पूरा मामला..

ख़बर शेयर करें

Beed Maharashtra : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने ख़ौफ़नाक रूप लें लिया है. जिसमें से कई राज्यों में हालत काफ़ी ख़राब हैं. हर दिन कोरोना अपनी चपेट के हज़ारों लोगों कों लें रहा है और सैड़को लोगों कों कोरोना की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

स्तिथि इतनी खराब है कि शमशान और कब्रिस्तान में शव के लिए जगह कम पड़ रही है. लोगों कों अपने सम्बन्धियों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.

खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के बीड ज़िलें के अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ हॉस्पिटल में 22 लोगों की कोरोना के मौत हों गई थीं. इन 22 मरीज़ों के शवों कों एक ही एम्बुलेंस में लादकर अंतिम संस्कार के लिए लें जाया जा रहा था.

तस्वीरें इतनी दर्दनाक है कि आपके आंसू आ जायगे. इन 22 शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखने कों मिल रहा है.

उधर अस्पताल ने दलील दी है कि उनके पास एम्बुलेंस नहीं हैं. बताया जा रहा है कि बीड ज़िलें की स्थिति गंभीर है. जिस कारण यहाँ के अस्पतालों पर मरीज़ों का भारी दबाव बना हुआ है. कोरोना के मरीज़ों में बढ़तरी के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जिस वजह से अस्पताल प्रशासन की अव्यव्यवस्था की पोल खुल गई.

25 अप्रैल कों एक ही एम्बुलेंस में 22 कोरोना के मरीज़ों के शवो की भयभीत तस्वीरे देश भर में वायरल हों रही हैं. लादे हुए शवों की तस्वीरों कों देखकर हर इंसान की आँखों में आंसू आ रहें हैं. जो कोई भी यह तस्वीरें देख रहा है खुद की आँखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है.

उधर अस्पताल प्रशासन ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि अस्पताल में केवल दो एम्बुलेंस ही मौजूद है. कोरोना महामारी के चलते हमने पांच और एम्बुलेंस की मांग की है. और इसी के चलते ज़िला अस्पताल कों पत्र भी लिखा है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page