नैनीताल – आंचल डेरी की साइकिल रेस में इशांत और अवनी बने चैंपियन..

नैनीताल – आंचल डेरी की साइकिल रेस में इशांत और अवनी बने चैंपियन.. उत्तराखण्ड के नैनीताल में आँचल डेरी की तरफ से राज्य की रजत जयंती के मौके पर आयोजित महिला और पुरुष साइकिल रेस में इशांत अधिकारी ने प्रथम, राज आर्या ने द्वितीय और मयंक नारायण ने तृतीय जबकी महिला वर्ग में अवनी दर्याल प्रथम आईं।
ऊत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. ‘आँचल दूध’ की तरफ से साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया।

इसमें प्रथम पुरस्कार ₹10,000 और ₹3,100 के आंचल उत्पाद, द्वितीय विजेता को ₹7,000 और ₹2,100 के उत्पाद, तृतीय ₹5,000 और ₹1,500 के उत्पाद, चतुर्थ को 3,100 और 1,100 के उत्पाद, पंचम को 2,100 के साथ 1,000 के आंचल उत्पाद के अलावा सभी अन्य प्रतिभागियों को ₹500 का नगद इनाम दिया गया।

प्रतियोगिता में 20 साइकलिस्ट ने प्रतिभाग किया। लगभग 25 किलोमीटर की इस रेस में इशांत ने 50 मिनट में रेस पूरी कर विजय प्राप्त की। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान इशांत अधिकारी, द्वितिक राज आर्या, तृतीय मयंक नारायण, सागर देवराडी और पांचवे स्थान पर धवल पाठक पहुंचे। इसमें महिला वर्ग में अवनी दर्याल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान आँचल की एम्ब्युलेंस भी खिलाड़ियों के साथ चली। बताया गया कि ऊत्तराखण्ड का एक मात्र दुग्ध उत्पाद केंद्र में केवल नैनीताल जनपद में ही 3 अरब का टर्न ओवर है।
विजेता इशांत अधिकारी ने बताया की वो अपनी पढ़ाई के साथ राष्ट्रीय सत्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां कर रहे हैं। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव काम करता रहता है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुँचे, सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे
नैनीताल – आंचल डेरी की साइकिल रेस में इशांत और अवनी बने चैंपियन..
विधानसभा में बनभूलपुरा पर तकरार,भाजपा विधायक ने कहा “नरक”, सुमित हृदयेश बोले हल्द्वानी नजूल पर..Video
ध्यान दें: आज हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्जन, ये रास्ते ज़ीरो जोन रहेंगे..
कल हल्द्वानी-रामनगर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री धामी_जानिए क्या है शेड्यूल..