क्या सो गया है बिजली विभाग,पहले इंसान फिर बेज़ुबान.. बड़ी लापरवाही से दोनो ने खोई अपनी जान

ख़बर शेयर करें

GKM.News(21.12.2020)-लालकुआं के निकट ग्राम बच्ची धर्मा में विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन में उलझ कर सुबह लगभग 5:00 बजे एक जंगली हाथी की मृत्यु हो गई ग्रामीण यह हादसा प्रातः का बता रहे हैं हादसे की वजह विद्युत विभाग की 11 हजार हाईटेंशन लाइन का बहुत अधिक जमीन के निकट होना बता रहे हैं ग्राम प्रधान रुकमणी देवी का कहना है कि विद्युत विभाग को लिखित रूप से मार्च में अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके हाईटेंशन लाइनों को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है बार-बार कहने के बावजूद भी विभाग की लापरवाही के कारण आज एक हाथी की मौत हुई

वही खेत स्वामी ने भी आरोप लगाया है कि हाईटेंशन लाइनों का समय पर दुरुस्ती न करना हाथी की मौत का बहुत बड़ा कारण है क्षेत्र में हाथी की मौत को लेकर ग्रामवासी काफी आक्रोशित भी हैं,मृत हाथी को देखने के लिए ग्राम वासियों का का जमावड़ा लग गया है जिसे बमुश्किल वन विभाग व पुलिस की टीम भीड़ को हटा रही है दूर डीएफओ संदीप कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया हाथी की मौत का कारण हाईटेंशन विद्युत लाइन लग रहा है विद्युत विभाग के विरुद्ध कार्यवाही जल्द ही अमल में लाई जाएगी विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही हाथी की मौत हुई है।

आपको बता दे कि अभी दो महीने पूर्व नैनीताल रोड पर 26 सितंबर को हाईटेंशन लाइन गिर जाने से कमल रावत की बुरी तरह झुलस कर मौत हो गई थी. बिजली विभाग की एक और लापरवाही का नतीजा फिर से सामना आ गया. पिछले मर्तबा युवक की जान चली गई थी. इस बार बेज़ुबान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

बाइट -रुकमणी देवी ग्राम प्रधान

बाइट-संदीप कुमार
डी एफ ओ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page