क्या सरकारी राशन पाने के लिए अब बायोमेट्रिक ज़रूरी ? जानिये ये फैसला..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अब सरकारी राशन पाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, दरअसल बायोमीट्रिक पहचान न होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा था. सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों के इंटरनेट कनेक्टिविटी रहित क्षेत्रों में बायेामीट्रिक पहचान की शर्त को स्थगित कर दिया है.

बता दें कि राशन डीलर ने अपनी समस्याएं खाद्य मंत्री के सामने रखी थी. उनका कहना था कि बायोमीट्रिक व्यवस्था से काफी मुश्किल हो रही थी. खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में बायोमीट्रिक व्यवस्था में दिक्कत आ रही है, वहां पहले की तरह ही व्यवस्था लागू रहेगी।

ये लोग नहीं होंगे पात्र

साथ ही हाल ही में राशन कार्ड को लेकर हो रही बहस के बीच खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विस्तार से जानकारी दी है. अगर आपके परिवार के सभी सदस्यों की आमदनी 15 हजार रुपए से ज्यादा है या आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी या प्राइवेट नौकरी करता हो. साथ ही आपके घर में एसी लगा है तो आपको सरकारी सस्ता राशन के पात्र नहीं हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page