हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का आगाज़,सांसद अजय भट्ट और मंत्री धनसिंह ने किया शुभारंभ

सात दिवसीय सहकारिता मेले का भव्य उद्घाटन – सांसद अजय भट्ट और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ
हल्द्वानी, 25 नवंबर 2025 —
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के अवसर पर उत्तराखंड सरकार पूरे प्रदेश में सहकारिता मेले आयोजित करा रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी के एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सात दिवसीय सहकारिता मेले का मंगलवार को नैनीताल–उधमसिंह नगर क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
मेले में सरकारी विभागों, महिला समूहों, उद्यमियों, स्थानीय उत्पादों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लगभग 150 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और महिला समूहों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना है।
सांसद अजय भट्ट ने क्या कहा?
उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि“सहकारिता मेले ग्रामीण आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को गति देने का माध्यम हैं। इन मेलों से किसान, युवा, महिला समूह और स्थानीय उद्यमियों को एक स्थायी बाजार और नई पहचान मिल रही है।”
उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड ने तेजी से प्रगति की है. रोजगार के अवसर बढ़े हैं, युवाओं में आत्मनिर्भरता आई है और महिला समूहों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अहम ऐलान
सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह राज्य का सातवां सहकारिता मेला है जिसमें हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ और योजनाएँ साझा कीं-
किसानों को 0% ब्याज पर ऋण अब तक ₹8000 करोड़ वितरित
महिला समूहों को 0% ब्याज पर 5-5 लाख तक ऋण कुल 8200 समूह लाभान्वित
2 लाख “लखपति दीदी” तैयार लक्ष्य अब 4 लाख
मोटा अनाज (मंडुवा) का ₹50/किलो में क्रय -किसानों की आय में वृद्धि
सहकारिता विभाग 2017 में 57 करोड़ घाटे में था, आज 300 करोड़ के लाभ में
हर जिले में एक उत्पाद–एक जिला के तहत ब्रांडिंग
जनवरी से तीन नई बड़ी योजनाएँ शुरू
भारत यात्रा ऋण योजना – बुजुर्ग, महिला व युवा समूहों के लिए ₹2 लाख तक ऋण
महिला स्वरोजगार ऋण योजना ₹21,000 से ₹2 लाख तक बिना गारंटी
फड़/ठेला चलाने वालों के लिए त्वरित ऋण 3 दिन के लिए 1% ब्याज पर
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका दरमवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डीएम ललित मोहन रयाल समेत अनेक जनप्रतिनिधि और सहकारिता क्षेत्र के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर 12 लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किए गए।
मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, हस्तशिल्प, जैविक उत्पादों और विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। आँचल कला केंद्र की टीम ने लोकगीत और लोकसंस्कृति की प्रस्तुति से आगंतुकों का स्वागत किया। संचालन विभु कृष्णा और मीनाक्षी ने किया।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




कैसे पहुंची 161 जैलेटिन छड़ें स्कूल के पास_पूरा मामला खुलकर सामने आया..
हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का आगाज़,सांसद अजय भट्ट और मंत्री धनसिंह ने किया शुभारंभ
धामी सरकार का बड़ा फैसला – हज़ारों उपनल कर्मियों को बड़ी राहत
रेट लिस्ट वायरल वीडियो की जांच के आदेश_ क्रॉस-टेस्ट होगा, अधिकारी बयान नहीं देंगे
उत्तराखंड : राज्य आंदोलन के प्रमुख योद्धा दिवाकर भट्ट का निधन, सीएम धामी ने जताया दुःख