इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस डिबेट कंपटीशन,छात्रों ने रखा सशक्त पक्ष


काठगोदाम, 31 जुलाई 2025 इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, काठगोदाम के प्रांगण में आज एक ज्ञानवर्धक एवं बौद्धिक वातावरण का सृजन उस समय हुआ जब विद्यालय में अंतर्सदनीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चार सदनों – लाल, नीला, पीला एवं हरा – के मध्य दो वर्गों में संपन्न हुई, जिसमें कक्षा 9-10 के छात्र वर्ग ‘एक’ तथा कक्षा 11-12 के छात्र वर्ग ‘दो’ में प्रतिभागी रहे।
वर्ग एक के प्रतिभागियों के लिए वाद-विवाद का विषय था – “Will AI Replace Human Jobs?” जबकि वर्ग दो के प्रतिभागियों ने “Nuclear Weapons are Not Necessary in the Modern World” जैसे गंभीर और समसामयिक विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतिभागियों ने विषयों के पक्ष और विपक्ष में ऐसे तर्क प्रस्तुत किए जिनसे न केवल उनकी विश्लेषण क्षमता और अभिव्यक्ति कौशल का परिचय मिला, बल्कि दर्शकों को भी सोचने पर विवश कर दिया। प्रौद्योगिकी, युद्ध नीति, नैतिकता और भविष्य की संभावनाओं जैसे विषयों पर विद्यार्थियों की सूझबूझ ने सभी को प्रभावित किया।
प्रतियोगिता का निष्पक्ष मूल्यांकन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। वर्ग एक के निर्णायक मंडल में थीं प्रेरणा जोशी एवं मधुमिता दास, जबकि वर्ग दो में निर्णायक की भूमिका प्रिंका शर्मा एवं पूजा जोशी ने निभाई।
परिणामों की घोषणा और पुरस्कार
प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले के बाद निम्नलिखित परिणाम सामने आए:
वर्ग एक (कक्षा 9-10)
🔸 प्रथम स्थान – पीला सदन एवं नीला सदन (संयुक्त रूप से)
🔸 द्वितीय स्थान – लाल सदन
🔸 तृतीय स्थान – हरा सदन
वर्ग दो (कक्षा 11-12):
🔸 प्रथम स्थान – पीला सदन
🔸 द्वितीय स्थान – हरा सदन
🔸 तृतीय स्थान – लाल सदन
🔸 चतुर्थ स्थान – नीला सदन
व्यक्तिगत प्रतिभा की पहचान – विजेता
वर्ग एक –
तेजस्वनी भट्ट
शिवा एवं हम्जा खान (संयुक्त)
कनिका पांडे एवं रुद्र शर्मा (संयुक्त)
वर्ग दो –
शिखा टम्टा एवं नमन कठायत (संयुक्त)
उन्नति जोशी एवं आकांक्षा पंत (संयुक्त)
यशस्वी भण्डारी
पूरे कार्यक्रम का संचालन अत्यंत प्रभावशाली रूप से भाग्यश्री जोशी, खुशी जोशी, हसन सोहेल एवं वंश जायसवाल द्वारा किया गया। इनके आत्मविश्वासपूर्ण मंच संचालन ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
मुख्याध्यापक की सराहना और प्रेरणा
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर एवं उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को विद्यार्थियों की सोचने की क्षमता, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व कौशल को विकसित करने का सशक्त माध्यम बताया।
इस सफल आयोजन को अंजाम तक पहुंचाने में विद्यालय की शिक्षिका शिखा सोलोमन, रश्मि भट्ट, हेमा पंत तथा अंग्रेजी विभाग की समस्त शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित यह अंतर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के लिए एक मंच था, जहां उन्होंने अपने विचारों को निर्भीकता से प्रस्तुत किया, बल्कि यह आयोजन उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरा।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com