उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग का खाका तैयार, सिंगल विंडो पोर्टल बनाने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नई नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत विवाह समारोहों के आयोजन, नियमन और निगरानी के लिए एक सिंगल विंडो पोर्टल बनाया जाएगा। यह पोर्टल विवाह स्थलों, सेवा प्रदाताओं और टूर ऑपरेटरों के लिए लाइसेंसिंग और स्वीकृति प्रक्रिया को सरल बनाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया था। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और डेस्टिनेशन वेडिंग नीति के निर्माण पर चर्चा की। उन्होंने त्रियुगीनारायण जैसे प्रमुख स्थलों पर सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और हेलीपैड निर्माण का आदेश दिया।

पर्यटन विभाग, जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) और केएमवीएन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) के सहयोग से डेस्टिनेशन वेडिंग पर काम करेगा। इसके तहत ढांचागत विकास पर ध्यान दिया जाएगा, जिसमें सड़क, बिजली, पानी और संचार कनेक्टिविटी शामिल हैं। स्थानीय लोगों, हितधारकों और ट्रैवल एजेंसियों को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग में स्थानीय परंपराओं, रीति-रिवाजों और संस्कृति को प्रमुखता दी जाए। साथ ही, इको-फ्रेंडली वेडिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा, जो पर्यावरण के अनुकूल हो।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। राज्य का प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक सुविधाएं इसे एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने में सहायक होंगी। उन्होंने पर्यटन विभाग को शीघ्र गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली और सचिन कुर्वे समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page